अपराधइटावा

OPERATION_CLEAN इटावा पुलिस तमन्चा दिखाकर लूट करने वाले 03 अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ में इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

OPERATION_CLEAN

इटावा पुलिस तमन्चा दिखाकर लूट करने वाले 03 अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ में इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,

विशाल समाचार नेटवर्क इटावा:  इटावा पुलिस तमन्चा दिखाकर लूट करने वाले 03 अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ में इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 03 अवैध तमन्चा, 03 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 41760/- रूपये (घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल) की गयी बरामद ।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलान्स टीम, थाना बलरई, थाना लवेदी एवं थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही। ।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 12.02.2024 को वादी सतेन्द्र पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम व पोस्ट नगला तौर थाना बलरई जनपद इटावा द्वारा थाना बलरई पर सूचना दी गयी कि जब वह रास्ते में जा रहे थे तभी ब्राहम्णी रोड पर ग्राम नगला तौर के पास अज्ञात अपाचे मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्तियों द्वारा पीछे से आकर उन्हें तमन्चा दिखाकर उनसे बैग छीन लिया गया, जिसमें 80,000/- रूपये लैपटॉप HP, लेन-देन की रजिस्ट्री एवं अन्य सम्बन्धित कागजात थे । सूचना पर तत्काल थाना बलरई पर मु०अ०सं० 08/2024 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु एसओजी/सर्विलान्स टीम, थाना वैदपुरा,लवेदी एवं थाना बलरई से पुलिस टीम गठित की गयी थी जो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयासरत थी ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 21.02.2024 को एसओजी/सर्विलान्स टीम, थाना वैदपुरा, लवेदी पुलिस एवं थाना बलरई पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त रूप से थाना बलरई क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी की ब्रह्मणी रोड पर लूट करने वाले अभियुक्त अन्य किसी घटना को कारित करने के उद्देश्य से ग्राम नगला रामसुन्दर की ओर जा रहे हैं । सूचना पर तत्काल पुलिस टीमों द्वारा 03 मोटर साइकिल सवार अभियुक्तों को तीनों ओर से घेर लिया गया, मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा स्वयं को घिरता देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी जिसकी गोली प्रभारी निरीक्षक बलरई की पुलिस जीप में लगी जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसके फलस्वरूप 02 अभियुक्तों के दाहिने पैर में एवं 01 अभियुक्त के बांये पैर में गोली लगी जिन्हें घायल अवस्था में ग्राम नगला रामसुन्दर के पास से समय 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से कुल 03 अवैध तमन्चा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस, 03 खोखा कारतूस बरामद किये गये ।

पुलिस पूछताछ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो अभियुक्त सतीश उर्फ सतेन्द्र सिंह के कब्जे से 16,900/- रूपये, 01 मोबाइल रियलमी अभियुक्त राहुल उर्फ शैलेन्द्र के कब्जे से 14,700/- रूपये, तथा अभियुक्त लोकेन्द्र प्रसाद उर्फ बंटी के 10,100/- रूपये, 01 मोबाइल मोटोरोला एवं 01 अपाचे मोटर साइकिल बरामद किया गया बरामद रूपये के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह रूपये हम तीनों व हमारे 01 अन्य साथी ने मिलकर दिनांक 12.02.2024 को ग्राम नगला तौर नहर रोड पर सीएसपी चलाने वाले सतेन्द्र से लूटे थे, एवं बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि यह मोटर साइकलि हम तीनों ने मिलकर दिनांक 10.02.2024 को थाना टूण्डला जरौली कट फ्लाई ओवर के पास से लूटी थी ।

 

उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी एवं पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना बलरई पर पंजीकृत मु०अ०सं० 08/2024 धारा 394 भादवि में धारा 307/411/413/414 भादवि एवं धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी ।

नोटः- निशादेही से पूछताछ के आधार पर 01 अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण में सतीश उर्फ सतेन्द्र सिंह पुत्र मान सिंह यादव निवासी गुंदाऊठार बालकराम थाना लाईनपार जनपद फिरोजाबाद उम्र 32 वर्ष।,राहुल उर्फ शैलेन्द्र पुत्र सुघर सिंह यादव निवासी गुंदाऊठार बालकराम थाना लाईनपार जनपद फिरोजाबाद उम्र 32 वर्ष।,लोकेन्द्र प्रसाद उर्फ बंटी पुत्र भवानी प्रसाद जाटव निवासी नगला तौर थाना बलरई जनपद इटावा उम्र 30 वर्ष।

प्रथम टीम उ०नि० जयप्रकाश सिंह प्रभारी एसओजी, उ०नि० श्री नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम, द्वितीय टीम निरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह प्रभारी थाना बलरई, निरी०धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, उ०नि० संजय कुमार दुबे, का० मनोज कुमार, का० अमित शर्मा, का० गजेन्द्र प्रसाद, का० धर्म सिंह, का० चालक आलोक चौधरी,तृतीय टीमउ०नि० श्री समित चौधरी थानाध्यक्ष वैदपुरा मय टीम,चतुर्थ टीमउ०नि० श्री सनत चौधरी थानाध्यक्ष लवेदी मय टीम ।

उक्त सरहानीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 25,000/- रुपये से पुरुस्कृत किया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button