NABBING THE NARCOS
इटावा पुलिस 02 गांजा तस्करों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
विशाल समाचार टीम इटावा:NABBING THE NARCOS इटावा पुलिस 02 गांजा तस्करों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 किलो 300 ग्राम गांजा( अनुमानित कीमत 55,000/- रुपये) किया गया बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही ।
गिरफ्तारी/बरामदगी का संक्षिप्त विवरण जनपद में अपराध/आपराधिक गतिविधियों एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 24/25.02.2024 की रात्रि को थाना भरथना पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सेंगर नदी पुल के पास गस्त की जा रही थी इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो तेज कदमों से भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करके सेंगर नदी पुल के पास से समय करीब 12.50 बजे रात्रि को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछ पुलिस टीम द्वारा पकडें गये व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो भारत सिंह के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा व 150/- रु0 नगद तथा जितेन्द्र राठौर उर्फ जीतू के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा व 250/- रु0 नगद बरामद किया गया । बरामद गांजे के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह गांजा हम लोग जनपद में जगह-जगह बेचकर धन लाभ अर्जित करते हैं ।
उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना भरथना पर मु०अ०सं० 48/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त भारत सिंह पुत्र मुन्नु सिंह कुशवाह निवासी ग्राम बेरीखेड़ा थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 32 वर्ष ।,जितेन्द्र राठौर उर्फ जीतू पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम कल्यानपुर थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र 28 वर्ष ।
पुलिस टीम निरी० श्री देवेन्द्र सिंह थाना प्रभारी भरथना, उ०नि० श्री सुरेश कुमार, उ०नि० श्री सुमेश चन्द्र, हे०का० धर्मेन्द्र कुमार, का० रिन्कू कुमार, चालक का० अनिरूद्ध कुमार ।