रवीन्द्र धांगेकर द्वारा नरहे में महा ई सेवा केंद्र का किया गया उद्घाटन
पुणे: – महाराष्ट्र सरकार की ओर से हमारी सरकार के अधीन महा ई सेवा केंद्र संचालित है. जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, शपथ पत्र आदि सरकारी कार्य इसके माध्यम से किये जाते हैं। इस योजना के तहत नरहे में नए महा ई सेवा केंद्र का उद्घाटन 25 फरवरी 24 को विधायक श्री रवीन्द्र धांगेकर के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक श्री रवीन्द्र धांगेकर ने कहा कि महा ई सेवा केंद्र के माध्यम से उपनगरों के लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी। लोगों के काम होगे। पेपर के लिए लोगों की भागदौड़ रुकेगी। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. विक्रम गायकवाड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री प्रवीण मोरे, अधिवक्ता, रमेश धर्मावत, श्री नरेंद्र माटे, श्री आबा देशमुख, श्री राजेश बोबडे, श्री कोठावदे, श्री प्रवीण सालुंखे, श्री कोठाले, श्री भोसले, श्री तापसे, श्री सदाशिव कल्याणकर, श्री नीलेश सोनवणे, श्री अलीम शेख, श्री अमोल निकम, श्री चादु सूर्यवंशी, श्री सागर पकाले, श्री आशीष कांबले आदि उपस्थित थे।