मतदाता पंजीकरण केंद्र (तहसील स्थित) एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में अथवा ऑनलाइन वोटर सर्विस पोर्टल (VSP )एवं voter Heloline App के माध्यम से आवेदन कर सकते
विशाल समाचार टीम इटावा : अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01-01-2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों की अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची दिनांक 23 जनवरी 2024 के उपरांत निरंतर पुनरीक्षण- 2024 दिनांक 24 जनवरी 2024 से परिवर्धन, अपमार्जन एवं संशोधन के लिए प्रक्रिया प्रचलित है जिन अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूट गए हैं या किसी मतदाता को अपना किसी प्रकार का संशोधन कराना हो अथवा मतदाता सूची से नाम अपमार्जित कराना हो तो वह निर्धारित प्रारूप -6,7 व 8 भरकर संबंधित बीO एलO ओO/ मतदाता पंजीकरण केंद्र (तहसील स्थित) एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में अथवा ऑनलाइन वोटर सर्विस पोर्टल (VSP )एवं voter Heloline App के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।