आगामी लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के सफलतापूर्वक ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के मद्देनजर आज जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न कोषांगों द्वारा की गई तैयारी की अद्धतन स्थिति की समीक्षा की गई।
विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी: सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की अद्धतन स्थिति का निरीक्षण करने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि *फील्ड विजिट के दौरान अपने-अपने क्षेत्र के बूथों पर उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं यथा -शेड ,शौचालय पेयजल की व्यवस्था, विद्युत रैंप इत्यादि की* *व्यवस्था की अद्धतन स्थिति देख ले*।*उन्होंने सभी बीडीओ एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अंतर विभागीय समन्वय के साथ कार्य करते हुए उक्त व्यवस्था का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इसे गंभीरता से लें।
सभी कोषांग निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।
चुनाव में आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए संपूर्ण तंत्र सजग एवं तत्पर रहे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को अंतर-कोषांगीय समन्वय स्थापित कर चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिया है।
माफिया ,शराब माफिया न्यूसेंस मेकर और असामाजिक एवं गुंडा तत्व इत्यादि पर निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाएं। सीसीए का प्रस्ताव भेजें। बताया गया कि 57 पर
सीसीए की कारवाई प्रक्रियाधीन है। निर्देश दिया गया कि निरोधात्मक कारवाई में तेजी लाएं।
50 प्रतिशत से कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों , महादलित टोलों में विशेष अभियान चलाएं। महिलाओं और नए वोटर्स को जागरूक करें।
बैठक में डीडीसी श्री मनन राम, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे , सदर एसडीओ संजीव कुमार, पुपरी एसडीओ आई ए अंसारी,अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय ,जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह, उप निर्वाचन अधिकारी डॉ विपिन कुमार के साथ सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।