कानपुर: कोरोना के खौफ ने एक बार फिर होटलों और रेस्टोरेंट्स को जकड़ लिया है। कानपुर जिले में नाइट कर्फ्यू लगते ही शादियां कैंसिल कराने वालों की कतार लग गई है। लगभग 1400 वैवाहिक समारोह निरस्त कर दिए गए हैं। हालांकि होटल-गेस्ट हाउस फेडरेशन ने कोविड प्रोटोकॉल के साथ शादी के लिए एक से दो घंटे की अतिरिक्त राहत मांगी है, जिस पर विचार किया जा रहा है। दूसरी तरफ रेस्टोरेंट्स में बिजनेस एकाएक नीचे आकर आधा रह गया है।
गर्मियों में शाम का बिजनेस ही पीक पर होता है। अप्रैल में ही 3500 शादियां होनी हैं और कुल 7400 समारोह होने थे लेकिन कोरोना की वजह से लोगों ने मंगनी-गोद भराई और तिलक समारोह जैसी परंपराओं को सीमित कर दिया या कैंसिल कर दिया। पूरा दारोमदार केवल शादी पर आ टिका था लेकिन नाइट कर्फ्यू ने इस पर भी पानी फेर दिया। 1400 शादियों की बुकिंग हाथ से जा चुकी है। या तो इसे सर्दियों में शिफ्ट कराया जा रहा या खत्म ही किया जा रहा है। बुकिंग रोकने के लिए होटल व गेस्ट हाउस संचालक नए पैकेज तैयार कर रहे हैं। दिन की पार्टियों पर फोकस किया जा रहा है। फेडरेशन के मुताबिक सिर्फ सहालग वाली तारीखों में रात 11 से 12 बजे तक की राहत मिल सकती है। ग्राहकों से धैर्य रखने को कहा जा रहा है