महाराष्ट्र: कोरोना से सबसे ज्यादा बेहाल है. यहां हर दिन रिकॉर्ड केस सामने आए रहे हैं. मुंबई में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ी हुई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के कई शहरों मे लॉकडाउन (Lockdown) और पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिये हैं. इसके साथ-साथ पूरे राज्य में वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) की भी घोषणा की गई है. मुंबई में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा इसे लेकर BMC ने एक विस्तृत गाइडलाइंस जारी की है इन सबके बीच हर किसी के मन में यही सवाल है कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान क्या मुंबई लोकल (Mumbai Local Timing) की सेवाएं बहाल रहेंगी? BMC या रेलवे की तरफ से हालांकि इसे लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं दिया गया है. जैसा कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को इजाजत होगी, मुंबई लोकल में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है. बता दें कि नाइट कर्फ्यू के दौरान मुंबई लोकल की सेवाएं जारी रही हैं और इसकी टाइमिंग में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया था. इससे उम्मीद यही की जा रही है कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान भी मुंबई लोकल की सेवाएं बहाल रहेंगी. Also Read – Mumbai Local Latest News: वीकेंड लॉकडाउन के दौरान क्या जारी रहेगी मुंबई लोकल की सेवाएं? जानें किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी…
बता दें कि मुंबई में शनिवार और रविवार को सख्त लॉकडाउन लगाया जाएगा, लेकिन यह पिछले साल के Lockdown की तरह नहीं होगा. लॉकडाउन के दौरान होटलों से सिर्फ खाना मंगाने (होम डिलिवरी) की इजाजत होगी वहीं, सड़क के किनारे खाने का स्टॉल लगाने की अनुमति होगी, लेकिन किसी को भी खड़े होकर खाने की इजाजत नहीं दी गई है. मुंबई के वीकेंड लॉकडाउन के दौरान घरेलू सहायक, कुक, ड्राइवर, वरिष्ठ नागरिकों और घर पर बीमार लोगों के लिए काम करने वाले नर्स-मेडिकल स्टाफ को सुबह 7 से रात 10 बजे तक सप्ताह के सभी दिन आने-जाने की छूट है.