जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी ,सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस ऑफिसर एवं निर्वाचन टीम के सभी अधिकारी, कर्मचारीगण के साथ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु विकास भवन के प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गई
विशाल समाचार टीम इटावा: जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी ,सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस ऑफिसर एवं निर्वाचन टीम के सभी अधिकारी, कर्मचारीगण के साथ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु विकास भवन के प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि तीनों विधानसभा में कुल 486 बूथ है जिसका सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट समय रहते सभी बूथों का भृमण कर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें, जिससे निर्वाचन में कोई भी समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि बी2 एवं बी3 का फॉर्म भरकर सभी मजिस्ट्रेट आज शाम तक निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट को एक मैप पर लोकल एप दिया जाएगा उसको समय रहते चेक कर ले जिससे कोई त्रुटि न हो। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने बूथों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं समय रहते देख ली जाए पानी, बिजली, फर्नीचर आदि व्यवस्थाओं में समय रहते कार्य करा दिया जाए जिससे उस समय कोई भी समस्या ना हो ।उन्होंने समस्त मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए की बूथ पर जाकर लोगों से बात कर उनकी समस्याएं अवश्य सुने जिससे निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाए ।उन्होंने कहा कि BLO की सूची ग्रुप में उपलब्ध करा दी जाए जिससे अधिकारियों को बूथ ढूंढने में आसानी हो सके। उन्होंने पुलिस ऑफिसर के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट से संपर्क कर बूथ को चेक किए जाने के निर्देश दिए । उक्त के उपरांत नोडल ऑफिसर एवं सहायक नोडल ऑफिसर के संबंध में विस्तार से चर्चा की । उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने सौंपे गए कार्यों का कड़ाई से निर्वहन करें लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए वाहन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि रूट चार्ट अवश्य चेक कर लिया जाए जिसे समय रहते सुधार लाया जाए ।उन्होंने स्ट्रांग रूम की व्यवस्था हेतु संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम की साफ सफाई एवं सभी व्यवस्थाएं सा समय कर ली जाएं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की चिकित्सा संबंधी सुविधा समय से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि दिव्यांग वोटरों के लिए व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था बूथों पर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने समस्त नोडल ऑफिसर एवं सहायक नोडल ऑफिसर को निर्देश दिए की सोफे गए कार्यों का निर्वहन कड़ाई से किया जाए इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गीता राम, नगर मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह ,वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सहित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।