गायत्री प्रजापति की करीबी गुड्डा देवी के घर की दीवार में भरा था कैश, देखकर चौंक गई ED की टीम
Amethi ED Raid: अमेठी में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा। ईडी लखनऊ जोन कार्यालय की ओर से लखनऊ, अमेठी, दिल्ली और मुंबई स्थित पूर्व मंत्री के 13 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया। इस दौरान टीम को 44 लाख रुपये नकदी और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं।
अमेठी: रेड फिल्म याद है। आयकर विभाग के अधिकारी के रूप में अजय देवगन नेता बने सौरभ शुक्ला के घर पर छापा मारते हैं। वहां उन्हें प्रारंभिक जांच में कुछ नहीं मिलता। लेकिन, जब घर की छत और दीवारें तोड़ी जाती हैं, तो कैश और जेवरों की बारिश होने लगती है। कुछ इसी प्रकार का नजारा उत्तर प्रदेश के अमेठी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के दौरान दिखा। हमीरपुर खनन मामले में आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर ईडी की टीम ने छापेमारी के दौरान दीवारों से भारी मात्रा में कैश बरामद किया। दरअसल, ईडी लखनऊ जोन की टीम ने पूर्व मंत्री के 13 ठिकानों पर गुरुवार को छापा मारा। देश के चार शहरों अमेठी, लखनऊ, दिल्ली और मुंबई के ठिकानों पर छापेमारी हुई। इसमें 44 लाख रुपये कैश और बेनामी संपत्तियों के कागजात बरामद किए गए हैं। वहीं, अब गायत्री प्रजापति के परिजनों की ओर से इस मामले में राजनीतिक साजिश के तहत परिवार को फंसाए जाने का आरोप लगाया जा रहा है।
हालांकि, इसी बीच टीम के सदस्यों ने दीवारों को ठोका तो उन्हें कुछ अजीब लगा। ऐसे लगा कि दीवार खोखला है। इसके बाद दीवारों को तोड़ने का निर्णय लिया गया। सूत्रों का दावा है कि जब ईडी की टीम ने गंगागंज स्थित उनके आवास के दीवारों को तोड़ावाया तो हर कोई हैरान रह गया। वहां कैश और जेवरात का खजाना मिला। ईडी की टीम की ओर से कैश को गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई। कैश की गिनती और जेवरों को बरामद किए जाने के बाद इसके बारे में जानकारी मांगी गई है।