जनपद इटावा
लोकसभा चुनाव-2024 व आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद शहर क्षेत्रान्तर्गत करीब 10 किमी किया गया पैदल मार्च एवं शराब/बीयर के ठेके, संदिग्ध व्यक्ति /वाहनों की चैकिंग
विशाल समाचार संवाददाता इटावा: लोकसभा चुनाव-2024 व आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिलाधिकारी इटावा एवं एसएसपी इटावा द्वारा पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्रान्तर्गत करीब 10 किमी किया गया पैदल मार्च एवं शराब/बीयर के ठेके, संदिग्ध व्यक्ति /वाहनों की चैकिंग ।*
दिनांक 16/17.03.2024 की रात्रि को जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा उच्चाधिकारियों एवं भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ लोकसभा चुनाव-2024 व आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद शहर क्षेत्रान्तर्गत डीएम चौराहा से लेकर स्टेशन बजरिया, शास्त्री चौराहा, एसएसपी चौराहा, मोतीझील चौराहा से आऱटीओ तिराहा होते हुये लोहन्ना चौराहा तक करीब 10 किलोमीटर पैदल मार्च करते हुये संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्तियों/वाहनों को चैक किया गया साथ ही शहर क्षेत्रान्तर्गत शऱाब व बीयर के ठेको को चैक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । रात्रि गश्त में लगे पुलिस आधिकारी व कर्मचारियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियो को असमाजिक तत्वों पर नजर रखने, बिना कारण रात में घूमने वालों को रोककर उनसे कड़ाई से पूछताछ करने इत्यादि के संबंध निर्देश दिये ताकि अपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाया जा सकें एवं आमजन मे सुरक्षा की भावना का संचार हो सके ।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी इटावा श्री अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभयनाथ त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर श्री विक्रम राघव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमित कुमार सिंह एवं पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें ।