सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अवैध तमंचे के साथ युवक के वायरल फोटो से संबंधित अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार
सराहनीय कार्य इटावा पुलिस
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
सोशलमीडिया प्लेटफार्म पर अवैध तमंचे के साथ युवक के वायरल फोटो से संबंधित अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में सोशल मीडिया सैल इटावा एवं थाना सैफई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।*
*घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-*
आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत सोशल मीडिया सैल इटावा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सतर्क निगरानी रखी जा रही थी, इसी दौरान 01 युवक का अवैध तमंचे के साथ वायरल फोटो प्राप्त हुआ । जिसके संबंध में इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर जानकारी प्राप्त कर थाना सैफई को अवगत कराया गया । जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना सैफई पर मु0अ0सं0 53/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया, इसी क्रम में थाना सैफई पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अमरसीपुर बम्बा पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर 01 अभियुक्त को पैरामेडिकल तिराहे के पास से समय 12.45 बजे अवैध तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त,मंजीत कुमार पुत्र विपिन कुमार निवासी नगला नरिया थाना जसवंतनगर जनपद इटावा उम्र 22 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोगः मु0अ0सं0 53/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैफई जनपद इटावा ।
बरामदगी,01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर
पुलिस टीम प्रथम टीम उ०नि० यशोदा रानी प्रभारी मीडिया सैल इटावा, का० अभय शुक्ला, का० राहुल प्रजापति, का० अमन चौधरी, का० शैलेन्द्र यादव, का० नीरज पाल, का० विशाल चौधरी ।
द्वितीय टीम निरी० श्री बलराम मिश्रा प्रभारी थाना सैफई, उ०नि० नितिन कुमार, का० परविन्द कुमार, का० अभेन्द्र कुमार, का० विजय कुशवाहा ।