जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सचल दस्ते के साथ थाना जसवंतनगर चेकिंग के दौरान द्वारा 9,50,000/- रुपये किये गये बरामद ।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा: आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु श्रीमान जिला अधिकारी इटावा श्री अवनीश राय एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में मैनपुरी इटावा बॉर्डर सीमा चौकी क्षेत्र जोनैई मैं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान जिसमें विमलेश कुमार पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम श्याम नगर कोकाबली थाना जसवंत नगर के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए नगद एवं वाहन संख्या यूपी 75 AP 8698 बलेनो कार से ₹800000 नगद इस प्रकार कुल बरामदगी चेकिंग के दौरान 9,50,000/- रुपये नगद बरामद किया गया एवं बरामद रुपयों को कोषागार इटावा में जमा कराया गया ।
संक्षिप्त विवरण आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशानुसार समस्त जनपद में अन्य जनपदों की सीमा पर विशेष चैंकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में दिनांक 23.03.2024 को थाना जसवंतनगर पुलिस टीम एवं सचल दस्ता टीम द्वारा संयुक्त रुप से मैनपुरी इटावा बॉर्डर सीमा चौकी क्षेत्र जोनैई मैं चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें डेढ़ लाख रुपए नगद एवं वाहन संख्या यूपी 75 AP 8698 बलेनो कार से ₹8,00000/-रुपये नगद इस प्रकार कुल 950000 /-रुपये नगद बरामद किया गया जिसमें अग्रिम कार्यवाही FST टीम जसवंत नगर के द्वारा की गई है! पुलिस टीम द्वारा उक्त कार को रोक कर चैक किया तो गाडी की सीट के नीचे से 9,50,000/- रुपये बरामद हुये । पुलिस टीम द्वारा गाडी चालक से उक्त धन राशि के संबंध में पूछताछ की गयी तो गाडी चालक उक्त धन राशि उसके पास होने की कुछ भी तथ्यात्मक कारण नही बता सका । बरामद राशि को कोषागार इटावा में जमा कराया गया ।
बरामदगी- 9,50,000/- लाख रुपये
पुलिस टीम निरी०श्री कपिल दुबे प्रभारी थाना जसवंतनगर मय टीम, सचल दस्ता टीम आदि.