सीतामढ़ी

होली एवं आने वाले अन्य पर्व–त्योहारों के शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण आयोजन के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल

होली एवं आने वाले अन्य पर्व–त्योहारों के शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण आयोजन के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल।

विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु 12 सेक्टर पेट्रोलिंग वरीय पदाधिकारी, कुल 318 दंडाधिकारियों एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों तथा सशस्त्र /लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गई।

24 x 7 नियंत्रण कक्ष स्थापित। जिला आपदा प्रबंधन एवं पुपरी तथा बेलसंड अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में भी 24 घंटा नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा।

अफवाह फैलाने वाले वालों के विरुद्ध सख्ती बरतने का निर्देश।हुड़दंगियो, असामाजिक/ अपराधी तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश।

जातीय एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले के विरुद्ध की जाएगी कठोर कार्रवाई।

सोशल मीडिया पर अश्लील एवं भड़काऊ पोस्ट करने वालों तथा जातिगत एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट पर की जाएगी सख्त कार्रवाई।

सीतामढ़ी:- होली एवं आने वाले अन्य पर्व–त्योहारों का शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के द्वारा इस संबंध में आवश्यक निर्देश पदाधिकारियों को जारी किए गए हैं।।

विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में की गई दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

विधि व्यवस्था संधारण हेतु सेक्टर पेट्रोलिंग के रूप में 12 वरीय पदाधिकारियों के साथ कुल 318 दंडाधिकारियों एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र /लाठी बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सदर अनुमंडल में थानावार 197,पुपरी अनुमंडल में थानावार 102 एवं बेलसंड अनुमंडल में थानावार 19 दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को स- समय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान देने की हिदायत दी गई है। कार्य में किसी भी तरह की कोताही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

सोशल मीडिया पर किसी तरह के अफवाह फैलाने, जातिगत एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट के विरुद्ध आईपीसी के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, आपत्तिजनक वीडियो/ ऑडियो पोस्ट करने तथा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से विभिन्न धर्मो /जातियों या समुदायों के बीच शत्रुता,घृणा या वैमनस्य फैलाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध दं०प्र०सं०के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध करें कारवाई

निर्देश दिया गया है कि उपद्रवी तत्वों एवं हुड़दंगियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने में जरा सी भी शिथिलता नहीं बरती जाए। उपद्रव फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

नियंत्रण कक्ष उक्त अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन शाखा में 24x 7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 06226- 250317, 250 316 है। नियंत्रण कक्ष 24 मार्च के दोपहर 2 बजे से 28 मार्च को 02:00 बजे अपराहन तक कार्य करेगा।उक्त अवधि में पुपरी एवं बेलसंड एसडीओ के कार्यालय प्रकोष्ठ में नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा जिसका नंबर है 06228- 224289,224811, 06226- 281600 है। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा।

राब माफियाओं के विरुद्ध करें सख्त कारवाई

निर्देश दिया गया है कि शराब की खरीद बिक्री में शामिल लोगों पर सख्ती बरती जाए ।लगातार छापेमारी की जाए। चिन्हित शराब माफियाओं पर नकेल कसते हुए विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई की जाय। बॉर्डर एरिया में विशेष तौर पर ध्यान दें।

अश्लील एवं भड़काऊ गीतों के विरुद्ध की जाएगी कठोर का कानूनी कार्रवाई

सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले तथा फसाद की मंशा रखने वालो,अश्लील एवं भड़काऊ गीतों के विरुद्ध सीधे एएफआईआर करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button