डाक मतपत्र से मतदान के लिए तैनात कर्मियों का प्रशिक्षण आज
आलोक तिवारी संवाददाता रीवा : अनुपस्थित मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से घर से मतदान की सुविधा दी जा रही है। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाता शामिल हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि घर से मतदान की सुविधा देने के लिए तैनात दलों को 8 अप्रैल को दोपहर एक बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर के रूप में तैनात कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी, वीडियोग्राफर एवं मतदान कराने वाले दल के सदस्य शामिल होंगे। प्रशिक्षण में सभी संबंधित सेक्टर आफीसर भी उपस्थित रहेंगे। प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण इन सभी के समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।