चलती ट्रेनों में आरपीएफ ले रही तलाशी, ऐसी चीजें मिलीं कि रह गयी दंग टीम, यात्रियों की फटी रह गयीं आंखें!
रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम चुनाव के मद्देनजर ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान चला रहा है. इसी दौरान अलग-अलग ट्रेनों से उसे ऐसी चीजें बरामद हुईं, जिससे टीम दंग रह गयी है.
विशाल समाचार संवाददाता नई दिल्ली. ट्रेन में सफर के दौरान यात्री सोना, चांदी या कैश रुपया लेकर चलते हैं तो उसका पूरा हिसाब रखते हैं, जिससे आरपीएफ या अन्य एजेंसी पूछताछ करे तो उसको पूरी जानकारी दे सकें. यह साबित हो सके, वो सामान या कैश संबंधित यात्री का ही है. लेकिन अगर कोई यात्री सोना, चांदी और कैश लेकर सफर कर रहा है और पूछताछ में उसके संबंध में सही सही जवाब नहीं दे पाए तो शक होना लाजिमी है. आरपीएफ ने इसी तरह का लाखों रुपये का सोना, चांदी और कैश अलग-अलग ट्रेनों से बरामद किया है.
उत्तर मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों व ट्रेनों में रेल सुरक्षा बल की विशेष टीमों द्वारा ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें सोना, चांदी और कैश समेत प्रतिबन्धित सामान जब्त किया गया.