
भाजपा में दिल्ली से सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल: आनंद भैय्या रेखी
महाकुंभ में घटना से ह्रदय दुखी हैं मृतक परिजनों के प्रति हमारी संवेदना व्यक्त करता हूं
विशाल समाचार संवाददाता दिल्ली
दिल्ली: दिल्ली में चल रहे चुनाव प्रचार में आज देखनो को मिला कि भाजपा में प्रचार के समय सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। शामिल कार्यकर्ता में अजय वाधवा, अजीत अण्णा, डॉ गोला ,अशोक मल्होत्रा, शिबू वर्मा भाजपा के पदाधिकारी और अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।
रेखी ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ में हुई इस दुःखद घटना दिल दुखी हुआ है।और मृत परिजनों के साथ हमारी संवेदना व्यक्त करता हूं ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
और श्रद्धालुओं से अपील करता हूं सावधानी बरतें और सतर्क रहें क्यों भीड़ को देखते हुए अपने आप में संभले।
इसकी जानकारी महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व राष्ट्रीय मराठी मोर्चा के अध्यक्ष आनंद भैय्या रेखी ने मिडिया को दी है।
आगे आनंद भैय्या रेखी जी ने यह विश्वास जताया कि करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी दुष्यंतकुमार गौतम भारी मतों से जीतेंगे ।और इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी करोल बाग विधानसभा क्षेत्र की कमान पूर्व केंद्रीय अर्थराज्यमंत्री राज्यसभा सांसद महाराष्ट्र के डॉ भागवत कराड जी संभाल रहे है।