जीई एयरोस्पेस जीई वर्नोवा स्पिन-ऑफ के समापन के बाद एक स्वतंत्र और निवेश-श्रेणी की सार्वजनिक कंपनी के तौर पर लॉन्च हुई
पुणे: जीई एयरोस्पेस (NYSE: GE) ने आज जीई वर्नोवा स्पिन-ऑफ के पूरा होने के बाद एक स्वतंत्र सार्वजनिक कंपनी के तौर पर अपने आधिकारिक लॉन्च की घोषणा कर दी है। यह फ्लाइट के भविष्य को परिभाषित करेगी। जीई एयरोस्पेस “GE” टिकर के तहत न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) पर ट्रेड करेगी। आज 2 अप्रैल, 2024 को सुबह 9:30 बजे ET पर जीई एयरोस्पेस और जीई वर्नोवा NYSE में साथ मिलकर ओपनिंग बेल को बजायेंगे।
जीई एयरोस्पेस के चेयरमैन एवं सीईओ एच. लॉरेन्स कल्प जूनियर ने कहा, ‘‘तीन स्वतंत्र सार्वजनिक कंपनियों का सफल लॉन्च पूरा होने पर, आज जीई के कई वर्षों से चल रहे कायाकल्प के ऐतिहासिक अंतिम चरण का समापन हुआ है। मुझे हमारी टीम, उनकी दृढ़ता और समर्पण पर बड़ा गर्व है, जिनके कारण यह निर्णायक पल आया है।’’
कल्प ने आगे कहा, ‘‘नवाचार के लिये जीई की विरासत से एक शताब्दी तक सीखते और उसे आगे बढ़ाते हुए, जीई एयरोस्पेस एक मजबूत बैलेंस शीट के साथ आगे बढ़ी है। हम फ्लाइट के भविष्य को जन्म देने, लोगों का उत्थान करने और उन्हें सुरक्षित तरीके से घर पहुँचाने पर ज्यादा केन्द्रित हैं। अपने प्रोप्राइटरी लीन ऑपरेटिंग मॉडल ‘फ्लाइट डेक’ को आधार बनाकर मुझे विश्वास है कि हम ग्राहकों, कर्मचारियों तथा शेयरधारकों की सेवा अपनी पूर्ण क्षमता से करेंगे।’’
जीई एयरोस्पेस के पास दुनियाभर में लगभग 44,000 कमर्शियल इंजन और करीब 26000 मिलिटरी तथा डिफेंस इंजन का इंस्टाल्ड बेस है। इसके साथ जीई एयरोस्पेस को प्रपल्शन, सर्विसेस और सिस्टम्स के एक स्थापित वैश्विक अग्रणी के तौर पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने 2023 में एडजस्टेड रेवेन्यू* में लगभग 32 बिलियन डॉलर बनाये थे। इसका 70% धन इंजन आफ्टरमार्केट में सेवाओं तथा मजबूत अर्थव्यवस्था के कारण संभव हुआ था।
मार्च में कंपनी के इनवेस्टर डे पर जीई एयरोस्पेस ने 2024 के लिये अपने मार्गदर्शन को दोहराया और वित्त के लिये लंबी अवधि की संभावना प्रस्तुत की। इसमें 2028 में लगभग 10 बिलियन डॉलर के परिचालन लाभ* की उम्मीद भी शामिल है। इसके अलावा, जीई एयरोस्पेस ने विकास एवं नवाचार में निवेश के लिये पूंजी आवंटन की रूपरेखा साझा की। कंपनी शेयरधारकों को उपलब्ध धनराशि का करीब 70-75% लौटाएगी।
जीई एयरोस्पेस का लॉन्च होना जीई के बहुवर्षीय वित्तीय एवं परिचालनगत बदलाव का समापन दिखाता है। पिछले कई वर्षों से जीई अपने व्यवसाय को अच्छी-खासी मजबूती देने के लिये कदम उठा रही है। इसमें 2018 के बाद से 100 बिलियन डॉलर से अधिक ऋण की कटौती शामिल है। इसके साथ ही, ग्राहक की सेवा में लगातार सुधार के स्पष्ट एवं निरंतर प्रयास को पूरी कंपनी में क्रियान्वित किया और अपनाया गया है। इस प्रकार उसकी संस्कृति में एक गहरा और स्थायी बदलाव हुआ है। इस मजबूत बुनियाद ने तीन स्वतंत्र कंपनियों – जीई हेल्थकेयर, जीई वर्नोवा और जीई एयरोस्पेस का सफलतापूर्वक निर्माण करने में सक्षम बनाया है। इनमें से हर कंपनी अब जीई के नवाचार के इतिहास के दम पर अच्छी स्थिति में है।
जीई कॉमन स्टॉक के होल्डर्स को उनके पास मौजूद जीई कॉमन स्टॉक के हर चार शेयर पर जीई वर्नोवा कॉमन स्टॉक का एक शेयर मिलेगा। यूनाइटेड स्टेट के संघीय आयकर उद्देश्यों के लिये यूनाइटेड स्टेट्स में जीई के शेयरधारकों के लिये वितरण कर-दक्ष तरीके से हुआ है।
पॉल, वीस, रिफकाइंड, व्हार्टन एण्ड गैरिसन एलएलपी ने इसमें कानूनी सलाहकार की भूमिका निभाई है। एवरकोर, मॉर्गन स्टेनली और पीजेटी पार्टनर्स इसमें जीई के मुख्य वित्तीय सलाहकार थे। कंपनी को डीएलए पाइपर और गिब्सन, डुन एण्ड क्रचर एलएलपी से भी कानूनी सलाह और सिटीबैंक, द कॉन्सेलो ग्रुप, बीएनपी परिबास तथा यूबीएस से भी वित्तीय