रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में परिवार परामर्श केन्द्र पर 06 परिवारों के बीच कराया गया समझौता । सराहनीय कार्य
विशाल समाचार संवाददाता इटावा: रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में परिवार परामर्श केन्द्र पर 06 परिवारों के बीच कराया गया समझौता ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में पुलिस लाइन इटावा में आयोजित होने वाले परिवार परामर्श केन्द्र के क्रम में आज दिनांक 14.04.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन इटावा पर परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक निर्मला कुमारी व उप निरीक्षक नीलेश मिश्रा व महिला आरक्षी गण एवं परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर राहुल तोमर, रविन्द्र चौहान, चित्रा परिहार, सुशीला राजावत, नमिता तिवारी, राकेश कुमार व थाने के समस्त कर्मचारी गण परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद रहे । सभी की उपस्थिति मे 30 पत्रावलियों में सुनवाई की गई जिसमें 10 पत्रावललियों में दोनों पक्ष उपस्थित रहे व 08 पत्रावलियों में दोनों पक्ष अनुपस्थित रहे 05 पत्रावलियों मे एक पक्ष उपस्थित है । काउन्सलर/ कमेटी के सदस्यों की मध्यस्थता एवं थाने के अधिकारी /कर्म0चारी गणों के समझाने के चलते 06 परिवार को बिखरने से बचाया गया । 01 पत्रावली बंद की गई । शेष पत्रावलियों में अग्रिम तिथि दी गई। इस दौरान परिवार के सदस्यों को केन्द्र पर बुलाया गया एवं परिवारिक महत्व के बारे में समझाया गया जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी आपसी मन- मुटाव भुलाकर साथ- साथ रहने को तैयार हो गये और खुशी- खुशी अपने घर चले गये ।
परिवार परामर्श केन्द्र बिखरे हुए परिवारों को बसाने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है ।
समझौता होने वाले परिवार का नाम
1. रोशनी पत्नी संजय निवासी नगला वाउथ थाना लबेदी इटावा ।
2. खुशबू पत्नी गुलशन निवासी घटिया अजमत अली थाना कोतवाली जिला इटावा ।
3. अनुराधा पत्नी पत्नी अनुराग निवासी वर्मा जीत मौज मालपुरा थाना जसवंत नगर इटावा ।
4. रश्मि पत्नी प्रशांत निवासी कोकपुरा थाना फ्रेंड्स जिला इटावा ।
5. अर्चना पत्नी सूरज अवस्थी निवासी ग्राम आनंदपुर हाल पता हबिलिया थाना जसवंत नगर इटावा ।
6. पूजा पत्नी दीपेश कुमार निवासी वीरहाई थाना बकेवर जिला इटावा ।