नईगढ़ी पुलिस ने 02 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा जप्त कर आरोपी को पहुंचाया सलाखो के पीछे ।
अनिल सिंह संवाददाता रीवा: पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वीरेन्द्र जैन द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी मऊगंज सुश्री अंकिता सुल्या के निर्देशन मे थाना प्रभारी नईगढ़ी एमपी. अहिरवार के कुशल नेतृत मे महराह स्टाफ द्वारा एक आरोपी के कब्जे से 02. किलो 500 ग्राम अबैध गांजा जप्त कर एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को पहुंचाया सलाखो के पीछे।
घटना विवरणः- दिनांक 14.04.24 को दौरान देहात भ्रमण मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि एक ब्यक्ति कस्वा नईगढी मे अपने रहायसी मकान मे अबैध गांजा छिपा कर रखा है और विक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाप के मदत से घेरा वंदी कर आरोपी के रहायसी मकान पर तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से हरे सफेद रंग की प्लास्टिक की 03 वोरी में 02 किलो 500 ग्राम अबैध गांजा एवं गांजा विक्री की 450 रुपये रकम जप्त कर आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम पता संसाराल जैयसवाल पिता स्व केदारनाथ जैयसवाल उम्र 53 वर्ष नि. वार्ड क्र. 13 नईगढी थाना नईगढी का होना वताया जिसे मौके से गिरफ्तार कर वापसी पर अप. क्र. 135/24 धारा 8,20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को पहुचाया सलाखों के पीछे।
जप्त मसरूकाः- 02 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती करीबन 25000 रुपये का एवं 450 रुपये नगदी नाम पता गिरप्तार आरोपीः संसाराल जैयसवाल पिता स्व केदारनाथ जैयसवाल उम्र 53 वर्ष नि. वार्ड क्र. 13 नईगढी थाना नईगढी
सराहनीय भूमिका:-निरी. एमपी अहिरवार हमराह उनि उपेन्द्रनाथ तिवारी सउनि पवन अवस्थी प्रआर. आनंदमणि अग्निहोत्री आर. अमित पांडे, आर. मनीष पांडे, आर सूरज तिवारी, आर, मुकेश यादव आर. रावेन्द्र कुशवाह, आर, प्रदीप यादव, आर, सुजीत शर्मा।