सराहनीय कार्य
इटावा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले 02 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों (HS. NO-26A,HS. NO 27A) को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,
कब्जे से 18 निर्मित, 06 अर्ध निर्मित अवैध तंमचे, 01 अधिया रायफल, 02 अधिया 12 बोर, 02 जिन्दा व 06 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 12 बोर एवं शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
गिरफ्तारी/बरामदगी का संक्षिप्त विवरण
आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्र निर्माण, उनकी बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 26/27.04.2024 की रात्रि को थाना वैदपुरा पुलिस टीम द्वारा थाना वैदपुरा क्षेत्रान्तर्गत नगला बरी तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति नगला गडरियान के पास नगला बाबा ग्राम के बाहर बम्बे से थोडी दूरी पर बनी झोपड़ी मे अवैध असलाह बनाने का काम कर रहे हैं । पुलिस टीम द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यावाही करते हुये 02 व्यक्तियों को ग्राम नगला बाबा के बाहर बम्बे की पुलिया के पास बनी झोपड़ी से समय करीब 04:15 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. सुखबीर उर्फ नेता पुत्र श्री बाबूराम निवासी ग्राम नगला बाबा थाना वैदपुरा जनपद इटावा उम्र करीब 30 वर्ष
2. सुधीर कुमार पुत्र प्रेमसिंह निवासी ग्राम नगला देवसन थाना वैदपुरा जनपद इटावा उम्र करीब 28 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण अभ्यस्त किस्म के अपराधी/हिस्ट्रीशीटर(HS. NO- 26A, HS. NO -27A) है जिनके विरुद्ध पूर्व में भी लूट, हत्या का प्रयास, अपहरण तथा चोरी जैसे आपराधिक कृत्य के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत है। अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी से जनपद में अवैध असलहे के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा । जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी ।
पुलिस टीम उ०नि० श्री समित चौधरी थानाध्यक्ष वैदपुरा, उ०नि० दिनेश चन्द्र, उ०नि० सौरभ राणा, का०जगवीर सिंह, का० अंकित चौधरी, का० जितेन्द्र सिंह, का० रवि कुमार, का० सौरभ यादव हे०का० चालक आबिद खां ।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 20,000/- रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया है ।*