रीवा

गेंहू उपार्जन की निगरानी के लिए अधिकारी तैनात

गेंहू उपार्जन की निगरानी के लिए अधिकारी तैनात

 

रीवा विशाल समाचार संवाददाता:. जिले भर में 82 खरीदी केन्द्रों में शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेंहू का उपार्जन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने गेंहू उपार्जन की निगरानी के लिए राजस्व अधिकारियों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की है। तहसील गुढ़ में एसडीएम अनुराग तिवारी, तहसीलदार विनय मुर्ति शर्मा तथा नायब तहसीलदार तेजपती सिंह को तैनात किया गया है। तहसील जवा के खरीदी केन्द्रों की निगरानी के लिए तहसीलदार राजेश कुमार शुक्ला, तहसीलदार राजेन्द्र शुक्ला तथा एसडीएम पीयूष भटट को तैनात किया गया है। त्योंथर तहसील के खरीदी केन्द्रों की निगरानी के लिए एसडीएम संजय कुमार जैन, नायब तहसीलदार द्वारिका प्रसाद दहायत, नायब तहसीलदार भगवानदास रैदास, नायब तहसीलदार वीरेन्द्र द्विवेदी तथा तहसील मनगवां में एसडीएम प्रभाशंकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार साधना सिंह, तहसीलदार नीलेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार मनोज सिंह एवं नायब तहसीलदार राजीव कुमार शुक्ला को तैनात किया गया है। 

 

जारी आदेश के अनुसार रायपुर कर्चुलियान तहसील में तहसीलदार सुमित गुप्ता, नायब तहसीलदार शारदा प्रसाद प्रजापति, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार श्रीवास्तव तथा सिरमौर तहसील में तहसीलदार सोनाली देव, नायब तहसीलदार रमाकांत तिवारी एवं नायब तहसीलदार मनोज शुक्ला को तैनात किया गया है। सेमरिया तहसील में एसडीएम आरके सिन्हा, नायब तहसीलदार आंचल अग्रहरी, तहसीलदार अर्जुन कुमार बेलवंशी तथा हुजूर तहसील में एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, नायब तहसीलदार अरूण यादव, नायब तहसीलदार विन्ध्या मिश्रा तथा नायब तहसीलदार बिन्दु तिवारी को तैनात किया गया है। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की है। तहसील गुढ़ तथा रायपुर कर्चुलियान में उप संचालक कृषि यूपी बागरी, तहसील जवा में महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय तथा तहसील त्योंथर में उपायुक्त सहकारिता अशोक शुक्ला तथा सहायक नियंत्रक नापतौल विजय खातातकर को तैनात किया है। तहसील मनगवां में जिला विपणन अधिकारी शिखा वर्मा, सिरमौर में मंडी सचिव विष्णु शुक्ला, सेमरिया में जिला प्रबंधक वेयर हाउस कमलभान बागरी तथा तहसील हुजूर में सहायक संचालक उद्यानिकी योगेश पाठक को तैनात किया गया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button