पूणे

डॉ. मोहिनी शिंदे को संशोधन कार्य के लिए छात्रवृत्ति प्रदान

डॉ. मोहिनी शिंदे को संशोधन कार्य के लिए छात्रवृत्ति प्रदान

पुणे : भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सेंट्रल कौन्सिल फॉर रिसर्च इन होमिओपॅथी विभाग के क्वालिटी एमडी डिसर्टेशन इन होमिओपॅथी इस मुहीम में भारती विद्यापीठ होमिओपॅथिक मेडिकल कॉलेज,पुणे के डॉ. मोहिनी शिंदे इनको संशोधन कार्य के लिए पुरस्कार की घोषणा की गयी है.डॉ. मोहिनी शिंदे को पूरे भारत के विभिन्न कॉलेजों से प्रथम रैंक का पुरस्कार प्राप्त हुआ है. होमिओपॅथीमध्ये एमडी शोधनिबंध के लिए भारत सरकार द्वारा डॉ. मोहिनी शिंदे को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है. भारत सरकार द्वारा होमिओपॅथी विषय में बेहतर एमडी अध्ययन के लिए उन्हें रु. ३५,००० की छात्रवृत्ति और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है.

 

अँटीव्हायरल ऍक्शन ऑफ होमिओपॅथिक मेडिसिन रस टॉक्सिकोडेंड्रोन अगेन्स्ट हर्पीस सिम्प्लेक्स व्हायरस टाईप – 2- इन विट्रो स्टडी इस विषयपर उन्होंने संशोधन किया है. प्रा.डॉ.शीतल अजित पाटील, राष्ट्रीय एड्स संशोधन संस्था के (नारी) मॉलेक्युलर बायोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. विजय नेमा और वायरॉलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ.अनुपम मुखर्जी इन्होनें मार्गदर्शन किया है. यह संशोधन आयसीएमआर, नॅशनल एड्स रिसर्च इन्स्टिट्यूट (एनएआरआय) यहापर किया गया.

विश्व होमिओपॅथी दिवस २०२४ के अवसर पर दिल्ली के यशोभूमि में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम का उद्‍घाटन भारत के राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू के हाथों से किया गया. इस पुरस्कार के वितरण समारोह के लिए मुख्य अतिथी के तौरपर आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव बी.के. सिंग, सेंटर कौन्सिल फॉर रिसर्च इन होमिओपॅथी (सीसीआरएच) के महासंचालक डॉ.सुभाष कौशिक,आयुष की सल्लागार डॉ.संगीता दुग्गल, नॅशनल कमिशन फॉर होमिओपॅथी (एनसीएच) के अध्यक्ष डॉ.अनिल खुराना और एनआय के निदेशक डॉ. सुभाष सिंह इस दौरान उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button