लखनऊ

शत प्रतिशत मतदान ही सच्ची राष्ट्रभक्ति : राजेश द्विवेदी

शत प्रतिशत मतदान ही सच्ची राष्ट्रभक्ति : राजेश द्विवेदी

रिपोर्ट अरुण विक्रांत, बहराइच

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए आरएसएस ने कमर कस ली है इसी क्रम में भारतीय किसान संघ जनपद बहराइच के पदाधिकारी राजेश द्विवेदी ने अपील करते हुए कहा कि देस के सभी मतदाताओं से हमारा अनुरोध है कि देश के सभी मतदाता शत प्रतिशत मतदान कर अपनी राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन करें, क्योंकि मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग ही आपकी सच्ची राष्ट्रभक्ति है, इस लिए अपने मतो का प्रयोग बहुत ही सूझबूझ के साथ करें, हम सभी मिलकर राष्ट्र का निर्माण करते हैं, अर्थात हमारा मत कहीं व्यर्थ न जाए, श्री द्विवेदी ने कहा कि मैं अपने देश के मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि मतदान करते समय अपने हृदय पर हाथ रखकर अपनी अंतर आत्मा से भगवान प्रभु श्री राम को याद करते हुए निर्भीक एवं निडर होकर अपना निर्णय लें, अपनी सत्य निष्ठा पर खरे उतरते हुए मतदान करें जिससे आने वाले समय में भारत का उत्थान हो सके संविधान का संशोधन हो सके शेष जो भी अतिरिक्त कार्य अभी बाकी रह गए हैं, वह पूर्ण हो सके यह सोच करके मतदान करना है, वह भी अपनी अंतर आत्मा के अनुसार किसी प्रकार का कोई जोर दबाव नहीं होगा प्रभु श्री राम का नाम लेते हुए पोलिंग बूथ पर जाएं अपने सभी अगल-बगल घर परिवार के मतदाताओं को साथ में ले जाएं एक भी मत पढ़ने से ना छूटे सबका मतदान हो शत प्रतिशत मतदान हो यही आप लोगों से अपेक्षा है मतदान हमारा अधिकार है बिना मतदान के हम अधूरे हैं इस भावना के साथ अपना मत दें जिससे एक उज्जवल राष्ट्र का निर्माण हो, एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हो, जिससे भारत का उत्थान होगा । राजेश कुमार द्विवेदी ने देश के मतदाताओं से पुनः अपील करते हुए कहा ऐ मेरे देश के प्रिय मतदाताओं तुम अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करके समूची दुनिया को यह बता दो कि फिर से राम तंबू से निकलकर भव्य भवन में आए हैं यह बताने का शुभ अवसर है लोकसभा चुनाव 2024 में इसमें देश का कोई भी मतदाता कदापि चूकने ना पाए अर्थात लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व यानी चुनावी महायज्ञ में अपने मतदान की एक-एक आहुति राष्ट्रनिर्माण हेतु और राष्ट्र समृद्धि हेतु आवश्य प्रदान करें देश के सभी मतदाता। यही राष्ट्र का सौभाग्य होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button