लोकतंत्र के यज्ञ में मतदान की आहुति दें: राजेश द्विवेदी
अरूण विक्रांत बहराइच
बहराइच: उत्तर प्रदेश में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से किसान संघ के जनपद पदाधिकारीओ द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर लगातार बैठकों को संचालित कर मतदान करने हेतु जनता को प्रेरित किया गया इसकी जानकारी देते हुए महसी विधान सभा के समन्वयक डा मेजर सिंह महेंद्र पाल मिश्र सह समन्वयक श्री राजेश द्विवेदी द्वारा बताया गया कि तजवा पुर के ग्राम पंचायत तिंगई ग्राम पंचायत रमपुरवा एवं महसी में ग्राम पंचायत चांद पारा तथा बलवा पुर व ग्राम पंचायत बहोरिक पुर में बैठकों का आयोजन कर मतदाता के अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक किया और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सरकार बनाने के लिए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जनता को प्रेरित किया तथा जनता को जागरुक करते हुए राजेश द्विवेदी ने कहा कि जनता को विपक्ष के बहकावे में कदापि नहीं आना चाहिए देश में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास चाहती है बाकी पार्टियां अपने अपने विकास की कोशिश में जुटी हुई हैं जनता के दुःख दर्द से उनका कोई लेना देना नहीं है इसलिए मतदान में रुचि लें और अपने मत के अधिकारों का प्रयोग कर एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करें राष्ट्र तभी सशक्त होता है जब आप अपने मत के अधिकारों का प्रयोग करेंगे बैठक में हर्षित अवस्थी, ग्राम प्रधान तिंगई भगवान दीन मिश्र, कुवांरे लाल, आनंद बिहारी पांडे, विद्या धर बाजपेई, अतुल कुमार, वेद नाथ अवस्थी गौ सेवा प्रमुख नितेश अवस्थी श्रीपत प्रदीप चन्द्र मिश्र अमरेश शुक्ला मुख लाल नई ध्रुप पांडे राजा राम पांडे पन्ना लाल पाठक भग्गन वर्मा राम अचल राव कौशल पुजारी इत्यादि की गरिमा मय उपस्थिति में सभी बैठकें संपन्न हुई।