वॉट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. फेसबुक द्वारा वॉट्सऐप को खरीदे जाने के बाद से वॉट्सऐप में बहुत सारे बदलाव देखने को मिले हैं. वॉट्सऐप समय समय पर यूज़र के लिए नए-नए फीचर्स को जोड़ता रहता है. मल्टी-डिवाइस सपोर्ट, डिसअपीयरिंग फोटो (WhatsApp Disappearing Photos) और रीड लेटर (WhatsApp Read Later) जैसे काम के फीचर्स के अलावा वॉट्सऐप कई अन्य फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है. कुछ ऐसे ही खास फीचर्स पर वॉट्सऐप अभी काम कर रहा है जिसे जल्द ही वॉट्सऐप में जोड़ा जाएगा. आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वो 5 खास फीचर्स जो वॉट्सऐप पर बहुत जल्द आने वाले हैं…
- वॉइस मैसेज में मिलेगा प्लेबैक स्पीड फीचर
काफी समय से खबर सामने आ रही है कि कंपनी वॉइस मैसेज फीचर के अपग्रेड पर काम कर ही है। व्हाट्सएप के नए फ़ीचर में कंपनी वॉइस मैसेज में प्लेबैक स्पीड फीचर को टेस्ट कर रहा है। व्हाट्सऐप का यह फ़ीचर पब्लिक बीटा चैनल पर स्पॉट किया गया है। व्हाट्सएप के इस फ़ीचर को कंपनी Android बीटा ऐप के वर्जन 2.21.9.4 में पेश किया गया था। लेकिन कंपनी ने अगले अपडेट 2.21.9.5 वर्जन में हटा दिया था। व्हाट्सएप के वॉइस मैसेज प्लेबैक में यूजर्स को ऑडियो स्पीड तीन लेवल – 1x, 1.5x, और 2x का ऑप्शन मिल रहा है। - मल्टी डिवाइस सपोर्ट
ये फीचर आने के बाद यूज़र अपने व्हाट्सएप को दूसरे डिवाइस पर भी लॉग इन कर पाएंगे। अभी यूज़र सिर्फ एक ही डिवाइस पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप दूसरे किसी डिवाइस में लॉगिन करते हैं तो पहले वाले डिवाइस से अपने आप लॉगआउट हो जाते हैं। इसे भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स को मिलेगा जल्द दमदार फीचर, iOS से एंड्रॉयड पर माइग्रेट कर पाएंगे चैट - फोटोज डिसअपीयरिंग
व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले मैसेज डिसअपीयरिंग के फीचर को पेश किया था। अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी ऐसा ही फोटो फोटोज के लिए लाने वाला है। इस फीचर के आने से अपने से 7 दिन में अपने आप चैट में आईं फोटो डिलीट हो जाएंगी। - व्हाट्सएप पर इंस्टाग्राम रील्स
इस फीचर की चर्चा पिछले साल से की जा रही है। व्हाट्सएप पर यह फीचर आने के बाद यूज़र अपनी इंस्टाग्राम रील को व्हाट्सएप पर ही देख सकेगा। हालांकि इस फीचर के ऑफिशियल होने को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, माना जा रहा है कि जल्द इसे आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया जाएगा - ग्रुप कॉल को ज्वाइन करने वाला फीचर
व्हाट्सएप पर ग्रुप कॉल के दौरान अगर कोई एक व्यक्ति कॉल मिस्ड कर देता है तो वह अपने आप उस कॉल में ज्वाइन नहीं हो सकता। हालांकि, मार्केट में ऐसे कई वीडियो कॉलिंग ऐप ऐसे ही जिसमें चालू ग्रुप कॉल्स में आप ज्वाइन कर सकते हैं। व्हाट्सएप ऐसे ही फीचर पर काम कर रहा है, जिसके आने के बाद यूजर चालू ग्रुप कॉल में खुद से कनेक्ट हो सकते है।