सीतामढ़ीरिपोर्ट

लोकसभा निर्वाचन, 2024 में सीतामढ़ी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामित सामान्य प्रेक्षक श्री अमन वीर सिंह ने आज जिला सूचना भवन स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

लोकसभा निर्वाचन, 2024 में सीतामढ़ी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामित सामान्य प्रेक्षक श्री अमन वीर सिंह ने आज जिला सूचना भवन स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

 

सीतामढ़ी विशाल समाचार: लोकसभा निर्वाचन, 2024 में सीतामढ़ी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामित सामान्य प्रेक्षक श्री अमन वीर सिंह ने आज जिला सूचना भवन स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। सबसे पहले मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति के द्वार इलेक्ट्रॉनिक चैनलों, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया से संबंधित पेड़ न्यूज़ एवं फेक न्यूज़ संबंधित किए जा रहे अनुश्रवण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि पेड़ न्यूज़ एवं फेक न्यूज़ का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें। साथ में सभी अभियर्थियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर रखें।इस हेतु सूचना भवन में उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं का उन्होंने जायजा भी लिया एवं आवश्यक निर्देश प्रेक्षक महोदय के द्वारा दिए गए। सामान्य प्रेक्षक महोदय के द्वारा 1950, सिविजिल एवं कंट्रोल रूम का मुआयना भी किया। संधारित रजिस्टर का निरीक्षण भी किया। निर्देश दिया कि आयोग के गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी प्रतिबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करें। मौके पर उपस्थित नोडल अधिकारी मीडिया/ सोशल मीडिया –सह– जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि एमसीएमसी के द्वारा फेक न्यूज़ /पेड न्यूज का सतत अनुश्रवण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोई भी प्रत्याशी, संस्था या संगठनों को राजनीतिक विज्ञापनों के प्रसारण से पूर्व इसका पूर्व प्रमाणीकरण एमसीएमसी से करवाना होगा। चुनाव प्रचार कार्य में बल्क एसएमएस ,सिनेमा हॉल में प्रचार –प्रसार, ऑडियो –वीडियो विजुअल इत्यादि का भी पूर्व प्रमाणीकरण एमसीएमसी से करना होगा। मौके पर वरीय पदाधिकारी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम,नोडल पदाधिकारी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम ,सदर एसडीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button