जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया है, कि जनपद में विकास खण्डों पर स्थापित समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर धान एवं ढैंचा का बीज उपलब्ध है
इटावा विशाल समाचार: – जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया है, कि जनपद में विकास खण्डों पर स्थापित समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर धान एवं ढैंचा का बीज उपलब्ध है, व एक सप्ताह के अन्दर अन्य बीज जैसे-ज्वार, बाजरा, उर्द, मूंग, तिल, अरहर, मूंगफली इत्यादि फसलों का बीज प्राप्त हो जायेगा। जिसे पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से ही वितरण किया जायेगा। जिसमें सामान्य बीज वितरण पर 50 प्रतिशत त्वरित अनुदान मिलेगा। कृषक भाइयों से अनुरोध है कि समय से बीज प्राप्त कर अनुदान का लाभ प्राप्त करें। जिसका विवरण निम्नवत् है। -जैसे
फसल का नाम- ,धान ,जनपद को प्राप्त लक्ष्य कुंटल में-480-24,जनपद को उपलब्धता कुंटल में-297-80 इसी प्रकार-बाजरा -,प्राप्त लक्ष्य कुंटल में- 40,00,
उर्द -प्राप्त लक्ष्य कुंटल में-21-00,मूँग-प्राप्त लक्ष्य कुंटल में-08,तिल-प्राप्त लक्ष्य कुंटल में-05-50, अरहर-प्राप्त लक्ष्य कुंटल में-16-30,ढैंचा- प्राप्त लक्ष्य कुंटल में-483-00 तथा जनपद को उपलब्धता कुंटल में-150,00 और जिप्सम-प्राप्त लक्ष्य कुंटल में–530 एम0टी0 तथा जनपद को उपलब्धता कुंटल में- 41एम0टी0।