सराहनीय कार्य
निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले 02 बाल अपचारी सहित कुल 04 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः
इटावा विशाल समाचार: जनपद इटावा में दिनांक 24.05.2024 को वादी अंकित विशाल गौड पुत्र राकेश कुमार गौड निवासी छिपैटी जनपद इटावा द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी गयी कि वादी का मकान ग्वालियर रोड पर निर्माणाधीन है जिसमें दिनांक 14.05.2024 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गयी एवं दिनांक 23/24.05.2024 की रात्रि को भी चोरों द्वारा घर का सामान चोरी कर लिया गया, सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 154/2024 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं चोरी/लूट की घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 27.05.2024 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 154/2024 से सम्बन्धित अभियुक्त अजहर व 02 बाल अपचारी को आजाद होटल के पीछे से समय 08.00 बजे एवं अभियुक्त असद अहमद उर्फ कल्लन को आजाद नगर पानी की टंकी के पास से समय 08.40 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. 02 बाल अपचारी
2. अजहर पुत्र इंद्रीश निवासी गाडीपुरा थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 19 वर्ष ।
3. असद अहमद उर्फ कल्लन पुत्र साबू निवासी नयी बस्ती टीला आजाद नगर थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा उम्र 28 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 154/2024 धारा 380/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
*बरामदगीः* –
1. 02 पानी की मोटर
2. 19 रिंग लोहे की
3. 04 कैसिल लाइट
4. 01 डाटा केबल
5. 01 मोटरसाइकिल की बैट्री
6. 1350/- रुपये नकद
पुलिस टीम निरीक्षक श्री विक्रम सिंह चौहान प्रभारी थाना कोतवाली इटावा, उ0नि0 शकील अहमद, का0 योगेश कुमार, का0 निवेश कुमार, का0 अक्षय कुमार ।