Uncategorized

श्री सतीश कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं श्री कलामुददीन मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छापामारी करते हुये निम्न कार्यवाही की गयी जिसका विवरण निम्नवत् है- नमूना किस्म-1- दही (आनन्दा ब्राण्ड)तथा 02

श्री सतीश कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं श्री कलामुददीन मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छापामारी करते हुये निम्न कार्यवाही की गयी जिसका विवरण निम्नवत् है-

 

नमूना किस्म-1- दही (आनन्दा ब्राण्ड)तथा 02(आनन्दा ब्राण्ड)तथा 02

 

 

इटावा विशाल समाचार: -सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-।।/खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ के निर्देश एवं जिलाधिकारी इटावा के आदेश के क्रम में पैक्ड दूध एवं दुग्ध पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु सहायक आयुक्त खाद्य- ।। श्री सतीश कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं श्री कलामुददीन मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छापामारी करते हुये निम्न कार्यवाही की गयी जिसका विवरण निम्नवत् है-

नमूना किस्म-1- दही (आनन्दा ब्राण्ड)तथा 02-दूध (कुमार ब्राण्ड)-फर्म/खाद्य कारोबारकर्ता का नाम-अनुज कुमार सिंह, स्थान-इन्द्रपुरी भरथना रोड इटावा। 03-दूध (मदर डेयरी ब्राण्ड)-अभिजीत यादव-स्टेशन रोड इटावा।,04-दूध ( अमूल ताजा ब्राण्ड)-गंगाराम- निकट ईदगाह इटावा।,05-दूध (अमूल गोल्ड ब्राण्ड)-केशव अग्रवाल-मण्डी होमगंज इटावा।,06-आईसकीम (नमस्ते इण्डिया ब्राण्ड)-अखिलेश यादव-कुनैरा, इटावा।07-आईसक्रीम (ज्ञानिस ब्राण्ड)-आदेश कुमार-शास्त्री चौराहा इटावा। तथा 08-आईसक्रीम (क्रीमवेल ब्राण्ड)-शंकर इण्टरप्राइजेज-अशोकनगर, इटावा।

उपरोक्त 08 नमूनों को जाँच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रेतर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। खाद्य सचलदल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राकेश कुमार सकारिया, श्री कपिल गुप्ता, डा० मोहर सिंह कुशवाह, श्री शैलेन्द्र कुमार, श्रीमती गायत्री, श्री शोभित वर्मा, मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button