05 –सीतामढ़ी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना 4 जून 2024 को प्रातः 08 बजे से स्थानीय सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, गोसाईपुर में होगी
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी:05 –सीतामढ़ी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना 4 जून 2024 को प्रातः 08 बजे से स्थानीय सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, गोसाईपुर में होगी। इस बाबत जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। मतगणना की तैयारी का जायजा लेने आज जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी मतगणना स्थल पहुंचे एवं मतगणना कार्य की तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मौके पर समान्य प्रेक्षक अमन वीर सिंह एवं सभी विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी, पुलिस विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी तरह की तैयारी के संबंध में समीक्षा की गई जैसे:– कंप्यूटर इंस्टॉलेशन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, टेबल अरेंजमेंट , सीलिंग अरेंजमेंट, पार्किंग अरेंजमेंट, इत्यादि।इसके अतिरिक्त मीडिया सेंटर की स्थापना को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए हैं। पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कई ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। गश्ती दलों को माइक फिटेड वाहन के साथ सतत भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है। सभी मतगणना कर्मी 4 जून को 5:30 बजे पूर्वाह्न में अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना से संबंधित निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया है। वाहन पार्किंग, यातायात व्यवस्था, अग्निशमन, मेडिकल टीम ,मीडिया केंद्र इत्यादि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।