आरोग्यरीवा

मलेरिया निरोधक अभियान का हुआ शुभारंभ

मलेरिया निरोधक अभियान का हुआ शुभारंभ

 

रीवा विशाल समाचार संवाददाता: . राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष जून माह को “मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय से जागरूकता रैली निकाली गई। तदुपरांत आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला द्वारा वाहक जनित बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती स्मृता नामदेव द्वारा वैक्टर जनित बीमारियो के वाहक मच्छरो व उनके लार्वा की पहचान, विनिष्टीकरण, बीमारी के लक्ष्ण व बचाव के तरीको की जानकारी दी गई। आशाकार्यकर्ताओ को हैण्ड्सऑन प्रशिक्षण के माध्यम से मलेरिया रैपिड किट व स्लाइड के से मलेरिया जॉच की जानकारी दी गई।

 

उल्लेखनीय है कि जून माह में मानसून के प्रारम्भ होने व मानसून के पश्चात मच्छरों के उत्पत्ति स्थल बढ जाने के कारण मलेरियाजन्य परिस्थितियाँ निर्मित हो जाती है एवं मलेरिया का प्रसार अधिक होने लगता है। मानसून प्रारम्भ होने के पूर्व मच्छरों के उत्पत्ति स्थलों के नियंत्रण एवं मलेरिया बीमारी की रोकथाम नियंत्रण एवं जनसमुदाय में जागरूकता तथा मलेरिया उन्मूलन वर्ष 2030 की लक्ष्य प्राप्ति हेतु जून माह मलेरिया निरोधक माह में जिले, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन प्रचार-प्रसार एवं अंतरभागीय एवं सामाजिक जुडाव हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाकर जन सामान्य की भागीदारी एवं अंतरविभागीय सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा। मलेरिया निरोधक माह के आयोजन में मलेरिया नियंत्रण के साथ ही अन्य मच्छर जनित बीमारियों जैसे- डेंगू चिकनगुनिया, फाईलेरिया का भी प्रभावी नियंत्रण किया जायेगा। उक्त जागरूकता रैली एवं कार्यशाला में दिवाकर प्रसाद मिश्रा, आशीष तिवारी, श्रीमती मनीषा साकेत, सतीश गुप्ता, अखिलेश तिवारी, राजेश त्रिपाठी, अनूप सिहं, एवं मलेरिया कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button