इटावा

डायल 112 एवं PRV 112 तथा NEW PRV SCORPIO न्यू को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जनपद इटावा

डायल 112 एवं PRV 112 तथा NEW PRV SCORPIO

इटावा में अब अपराधियों की खैर नहीं

इटावा विशाल समाचार संवाददाता: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा जाकर डायल मुख्यालय 112 द्वारा जनपद को आवंटित की गयी 07 नई स्कोर्पियो कार एवं 02 मोटर साइकिल को हरी झंडी दिखाकर की गयी थानों पर रवाना ।

जनपद में आज दिनांक 06.06.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में जाकर जनपद इटावा को मुख्यालय 112 द्वारा आवंटित की गयी 07 नई स्कार्पियो कार एवं 02 पल्सर मोटर साइकिल को हरी झंडी दिखाकर थानो पर रवाना किया गया । इस दौरान महोदय द्वारा थाना फ्रेण्डस कालोनी (पीटीजेड कैमरा), थाना ऊसराहार, थाना जसवन्तनगर (पीटीजैड कैमरा), थाना भरथना, थाना बकेवर, थाना चौबिया, थाना सैफई परन नई स्कोर्पियो कार आवंटित की गयी एवं थाना लवेदी और थाना चकरनगर पर नई पल्सर मोटरसाइकिल आवंटित की गयी । नई स्कोर्पियो कार के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि यह हाई टेक्नोलॉजी से लैस कार हैं जिसमें से 02 स्कोर्पियो कार पर 01 कैमरा लगा है जो बड़ी घटना पर साक्ष्य के काम आयेगी यह कैमरा 02 किलो मीटर की परिधि पर भी फोटो ले सकता है और यह 360 डिग्री घूम सकता है जिससे किसी भी दिशा में होने वाली किसी भी घटना का साक्ष्य आसानी से एकत्रित किया जा सकता है । यह कैमरा किसी भी व्यक्ति की शक्ल और वीडियो रिकार्डिंग कर सकता है ऐसे में कोई भी व्यक्ति अगर कहीं हंगामा करता है तो आसानी से पकड़ा जा सकता है इस कैमरे की मॉनीटरिंग सीधे मुख्यालय स्तर लखनऊ से की जायेगी एवं शेष गाड़ियों में भी जल्द ही कैमरे लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा ।

 

 

 

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुबोध गौतम एवं प्रतिसार निरीक्षक इटावा, प्रभारी डायल-112 सहित अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

महोदय द्वारा इसके अतिरिक्त अन्य उपकरण एवं सामग्री भी वितरित की गयी । जिसका विवरण निम्न है।

टू व्हीलर बजाज पल्सर 150 सीसी एलईडी फ्लैशिंग लाइट (इंस्टॉलेशन एक्सेसीरिज युक्त), 2 रेन कोट -02 पीटीटी युक्त एकीकृत पीए सिस्टम, स्पीकर, उच्च स्वर सायरन एवं अन्य सहायक सामग्री ।

टॉर्च ( रिचार्जेबल बैटरी युक्त ),टोपी,लाठी, हेलमेट, पानी की बोतल होल्डर,

बाइक युटिलिटी बॉक्स,वाटर कण्टेनर, मोबाइल चार्जिंग केबल ( मल्टी लीड)

,हेलमेट – 2,प्राथमिक उपचार किट,रिफ्लेक्टिव जैकेट- 2,वाहन पर ब्राण्डिंग 13. फैब्रिकेशन,जीपीएस,4 व्हीलर महिन्द्रा स्कॉर्पियो

एलईडी लाइट बार, स्पीकर, एम्पलीफायर, सायरन एव अन्य सहायक सामग्री,2. अग्निशामग यंत्र,3. वाटर कण्टेनर 10 लीटर,4. मोबाइल चार्जिंग केबल,5. रस्सी 5 मीटर,

6. टॉर्च ( रिचार्जेबल बैटरी युक्त ),7. प्राथमिक उपचार किट 1,8. रिफ्लेक्टिव जैकेट- 3,9. डिस्पोजेबल सीट कवर -10

10. कार एक्सेसीरीज (सीट कवर सेट, फुट मैट सैट, स्टियरिंग कवर, फॉग लाइट),15. वाहन पर ब्राण्डिंग -1

11. फैब्रिकेशन,12.एमडीटी क्रैडल,13.आरटी सेट,14. जीपीएस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button