आज विमर्शमुख्यमंत्री जनता दरबार, आयुक्त महोदय- तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर से प्राप्त पत्र, जिला जनता दरबार ,सीपीग्राम इत्यादि से संबंधित लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई।
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता:
सभा कक्ष में जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में आरटीपीएस, लोक शिकायत ,सीएम डैशबोर्ड, मुख्यमंत्री जनता दरबार, आयुक्त महोदय- तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर से प्राप्त पत्र, जिला जनता दरबार ,सीपीग्राम इत्यादि से संबंधित लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई। उपरोक्त वर्णित विभिन्न स्तर से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के दिशा में कार्य को गति देने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी विभाग लंबित आवेदनों के निराकरण के दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें । बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनन राम, स्थापना उप समाहर्ता श्री अभिराम त्रिवेदी, जिला परिवहन पदाधिकारी स्वप्निल , सिविल सर्जन डॉ के के झा, , जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह, डीपीएम जीविका , उत्पाद अधीक्षक उपस्थित थे एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।