सीतामढ़ी

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर आज विमर्श सभा कक्ष में जिलाधिकारी श्री रिची पांडे की अध्यक्षता में बैठक की गई

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर आज विमर्श सभा कक्ष में जिलाधिकारी श्री रिची पांडे की अध्यक्षता में बैठक की गई

 

सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर आज विमर्श सभा कक्ष में जिलाधिकारी श्री रिची पांडे की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में अभी तक की गई तैयारियों की अद्धतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलअधिकारियों एवं तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी संवेदनशील स्थलों पर सतत निगरानी रखें एवं लगातार मॉनिटरिंग करें। उन्होंने बागमती प्रमंडल सीतामढ़ी एवं रूनी सैदपुर के अभियंताओं से एवं जल निस्सरण विभाग के अभियंताओं से अब तक की गई तैयारी की जानकारी प्राप्त की एवं निर्धारित समय के पूर्व हर स्तर पर तैयारी को मुकम्मल करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ के मद्देनजर सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सभी सीओ को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत गोताखोरों एवं नाव मालिकों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें ।आज की बैठक में नावों की टैगिंग, नाविकों के पूर्व बकाया भुगतान की स्थिति ,नाव मालिकों से एग्रीमेंट ,संपूर्ति पोर्टल पर आधार वेरिफिकेशन की स्थिति, शरण स्थल का निरीक्षण, पॉलीथिन शीट की उपलब्धता एवं उसके रखरखाव इत्यादि को लेकर समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। बैठक में अपर समाहर्ता आपदा बृजकिशोर पांडे ,आपदा प्रभारी पदाधिकारी श्रीमती निशिकांत ,डीपीआरओ कमल सिंह के साथ जिला स्तरीय तथा तकनीकी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे जबकि अनुमंडल पदाधिकारी गण एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button