इटावा

09 जून, 2024 दिन रविवार को प्रथम पाली प्रातः 09-00 बजे से 12-00 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02-00 बजे से 05-00 बजे तक शहर इटावा के निम्न पांच परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है

09 जून, 2024 दिन रविवार को प्रथम पाली प्रातः 09-00 बजे से 12-00 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02-00 बजे से 05-00 बजे तक शहर इटावा के निम्न पांच परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है

इटावा  विशाल समाचार संवाददाता: सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह ने बताया कि संयुक्त बी०एड० प्रवेश परीक्षा-2024, जनपद इटावा में दिनांकः 09 जून, 2024 दिन रविवार को प्रथम पाली प्रातः 09-00 बजे से 12-00 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02-00 बजे से 05-00 बजे तक शहर इटावा के निम्न पांच परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है।1 राजकीय इण्टर कालेज, इटावा2- राजकीय बालिका इण्टर कालेज, इटावा 3- एच०एम०एस०इस्लामियां इण्टर कालेज, इटावा- कर्म क्षेत्र महाविद्यालय, इटावा 5- सनातन धर्म इण्टर कालेज,

उक्त परीक्षा के दृष्टिगत जनपद में धारा-144 सीआरपीसी लागू है। परीक्षा को शुचितापूर्ण, नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महोदय के आदेश संख्याः 1011-13 दिनांक: 29-5-2024 द्वारा विस्तृत आदेश निर्गत हैं। अतः उक्त परीक्षा केन्द्रों के आस-पास (200 मीटर की परिधि में) फोटो स्टेट एवं कम्प्युटर सेंटर / साइबर कैफे की दुकानों को परीक्षा के दौरान बंद रखने के निर्देश दिये जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button