उत्तर प्रदेशराजनीति

भारत में अब सवर्णों का दमन रुकना चाहिए:- रविंद्र पाठक

भारत में अब सवर्णों का दमन रुकना चाहिए:- रविंद्र पाठक

 

विशाल समाचार संवाददाता यूपी 

 

यूपी: उत्तर प्रदेश में भाजपा की करारी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए सवर्ण रेजीमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविंद्र पाठक ने कहा कि ब्राह्मणों से द्रोह करने वालो को ब्राह्मण कभी माफ नहीं करता वह अपने स्वाभिमान से समझौता कदापि नहीं कर सकता इसलिए उत्तर प्रदेश में करारी हार से भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबक लेना चाहिए ब्राह्मणों का स्वाभिमान कुचलने से बाज आना चाहिए सनद रहे ब्राह्मण की गोद में प्रलय और सृजन दोनों पलते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व एनडीए के 400 पर वाले मिशन के घोड़े को उत्तरप्रदेश के नाराज ब्राह्मणों ने पकड़ कर चुनौती दे दी कि ब्राह्मण द्रोह के परिणाम गंभीर होते हैं हालांकि अभी मात्र चुनौती दी है जवाब नहीं दिया है के आगे से यदि ब्राह्मणों का स्वाभिमान कुचला गया और सवर्णों का शोषण किया गया तो देश का हर ब्राह्मण गुरु चाणक्य का रूप धारण कर लेगा जिसके परिणाम गंभीर होंगे इसलिए देश के सभी राजनीतिक दलों को समझ आ जानी चाहिए क्योंकि उत्तर प्रदेश में बसपा हो या सपा और अब संसदीय चुनाव 2024 में भाजपा को भी सवर्ण द्रोह के चलते घुटने पर आना पड़ा मुंह की खानी पड़ी अर्थात देश में अब सवर्णों का दमन रुकना चाहिए अन्यथा परिणाम गंभीर होंगे।

जबकि रेजीमेंट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता शिवचरण शर्मा (राजस्थान) ने कहा कि हम सवर्ण स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करते फिर मोदी की तानाशाही हो अथवा दलित प्रेम जिसे हम विरोध तो नहीं करते किंतु सवर्ण स्वाभिमान की रक्षा अवश्य करेंगे उत्तरप्रदेश सहित समूचे भारत में सवर्णों के स्वाभिमान को कुचला गया सवर्णों का दमन किया गया जिसका परिणाम है आज भाजपा 400 पर तो क्या बहुमत से भी मीलों दूर खड़ी है जिससे भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के सभी राजनीतिक दल व उसके मुखिया को सबक लेना चाहिए और सवर्णों को उनके स्वाभिमान उन्हें वापस करना तथा सवर्णों का दमन अब रुकना चाहिए अन्यथा ब्राह्मणों के श्राप से कोई बच नहीं सकता कदापि ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button