जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में आई सी डी एस द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: सीतामढ़ी में आज दिनांक 21 जून को जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में आई सी डी एस द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में डीपीओ आईसीडीएस एवं प्रखंड स्तरीय प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षका, पिरामल टीम के साथ बैठक को आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड स्तर पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाए तथा कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उसे एमआरसी में भेजा जाए। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का समय पर संचालन हो और उसको समय-समय पर शत प्रतिशत निरीक्षण हो इसको लेकर भी जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। इसके साथ-साथ आकांक्षी प्रखंड बैरगनिया को लेकर यह निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंड स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों का सही से संचालन हो और केंद्र का निरीक्षण कर जिला पदाधिकारी को सूचित करें।निर्देश दिया गया कि सभी सीडीपीओ कार्य संस्कृति में सुधार लाएं। सभी अपने मुख्यालय में रहें। सीडी पीओ स्वयं फील्ड विजिट करते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें। सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ करें। कार्य में कोताही पर कारवाई की जाएगी।इस बैठक में डीपीओ आईसीडीएस कंचन कुमारी गिरी, डीसी रूपम कुमारी पिरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम लीडर अभिषेक राज ,सभी प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका,छोटे लाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।