आशा द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को नहीं मापा ऑक्सीजन लेवल,नोटिस जारी
अतिवीर सिंह गुर्जर संवाददाता
फिरोजाबाद : जिले के नोडल अधिकारी रिग्जियान सैंम्फिल ने सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र खैरगढ़ का निरीक्षण किया। आशा द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों का ऑक्सीजन लेवल नहीं मापने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
नोडल अधिकारी दोपहर सवा दो बजे स्वास्थ्य केंद्र खैरगढ़ पहुंचे थे। कोविड हेल्प डेस्क पर सभी कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ पल्स ऑक्सीमीटर से जांच होती मिली। कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा था। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.रजनीकांत शर्मा ने बताया कि 178 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसके बाद प्रतापपुर गांव पहुंचे। कोरोना मरीज की मौत हो जाने के कारण पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। आशाओं को मेडिकल किट का वितरण किए जाने की जानकारी प्राप्त की। आशा ने दो मेडिकल किट वितरण की जानकारी दी। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बीस मेडिकल किट का वितरण कराने की जानकारी दी। आशा ने इसकी पुष्टि नहीं की। ब्लॉक नारखी के आतीपुर में निगरानी समिति के अध्यक्ष प्रधान नीतेश कुमार एवं सदस्यों के साथ बैठक की। जब अधिकारी ने रजिस्टर को चेक किया तो पता चला कि आशा के द्वारा संक्रमित व्यक्तियों का ऑक्सीजन लेवल नहीं लिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस देने के आदेश दिए। उन्होंने गांव में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।