01 जुलाई 2024 से नए कानूनों के तहत कार्रवाई हेतु इटावा पुलिस पूरी तरह से तैयार ।
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: एसएसपी इटावा श्री संजय कुमार वर्मा की धर्मपत्नी नीलम राय वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में महिलाओं को नये कानूनों के संबंध मे महिला सम्बन्धी अपराधों के बारे में किया गया जागरूक ।
सभी थानों में से आयी महिला उ०नि०एवं महिला आरक्षियों को नागरिकों को नये कानूनों के बारे में जानकारी हेतु जागरुकता कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन ।
जनपद इटावा में आज 01 जुलाई 2024 से लागू हो रहे नये कानून भारतीय न्याय संहिता 2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा की धर्मपत्नी नीलम राय वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा स्थित सभागार में कार्यशाला आय़ोजित की गयी जिसमें महोदया द्वारा पीएमएस की छात्राओं/टीचर, महिला समाज सेवियों, वन स्टाप सेन्टर नर्स स्टाप, महिला परामर्श हेतु जनपद से आयी महिलाएं तथा समस्त महिला उ०नि० तथा महिला आरक्षियों को महिला सम्बन्धी होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया साथ ही सभी को नये कानून से सम्बन्धित महिलाओं के यौन-शोषण एवं घटित होने वाले अपराधों की विधियों/धाराओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी और सभी को ई-एफआईआर तथा अन्य के सम्बन्ध में जागरूक किया गया इस दौरान श्रीमती द्वारा घटित होने वाले साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी और बच्चों को सोशल मीडिया से उचित दूरी बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया । उनके द्वारा अन्त में महिलाओं को ईश्वर की अनमोल बताया और कविता के साथ अपनी वाणी को विराम दिया ।
इस दौरान प्रभारी मीडिया सेल यशोदा रानी, प्रभारी महिला थाना उपस्थित रहीं ।