कारगिल शहीद मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी को दी गई श्रद्धांजलि
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: वेटरन्स इंडिया सीतामढी़ (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) द्वारा उनके शहादत दिवस पर नगरपालिका विद्यालय के प्रांगण में स्थित शहीद मेजर चंद्र भूषण द्विवेदी के स्मारक स्थल पर चंदन वंदन फूल माला के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, डॉ रेणु चटर्जी ने बताया कारगिल युद्ध के दौरान 2 जुलाई 1999 को इनकी शहादत हुई थी उस समय 315 फिल्ड रेजिमेंट के उप कमान अधिकारी के पद पर सेवारत थे अपने साथी जवानों की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए। संगठन के अध्यक्ष रामबाबू महतो ने बताया सरकार शहादत के वक्त बहुत बड़े-बड़े वादे करती है परंतु उसको पूरा नहीं करती यह चिंता का विषय है। संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया स्कूल प्रांगण में स्मारक स्थल बना हुआ है जो जर्जर स्थिति में है कारगिल चौक स्थित कारगिल द्वार की भी मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण की जरूरत है पर इस ओर स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है। संरक्षक डॉ प्रतिमा आनंद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि हमें शहीदों की शहादत को याद रखना चाहिए और इनकी कहानी अपने बच्चों को सुनानी चाहिए एवं धार्मिक स्थल के तर्ज पर यहां भी लोगों का आना जाना होना चाहिए ताकि इसका रख रखाव बेहतर रहे। मौके पर पूर्व सैनिक विरेंद्र यादव, सुबेदार लक्ष्मी प्रसाद, सुबेदार राम इकबाल भगत, युवा टीम के विजय पासवान, महिला विंग की अध्यक्ष सावित्री प्रसाद, विद्यालय के प्रधान शिक्षिका श्रीमती अंजू कुमारी ,अंजुमन बानो, पुष्पा कुमारी ,पूनम सिंह ,नित्यानंद सिंह, अमित कुमार चौधरी, अंजू रानी, मीना रानी ,किरण कुमारी ,रश्मि कुमारी ,रेखा कुमारी, कुमारी रत्ना, अलका कुमारी, मीना कुमारी, बिणा कुमारी समेत सभी लोगों ने शहीद के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।