अपराधइटावा

कचहरी परिसर से पेशी के दौरान 01अभियुक्त अजय उर्फ बड़े पुलिस अभिरक्षा से हो गया था फरार.. किया गया गिरफ्तार 

कचहरी परिसर से पेशी के दौरान 01अभियुक्त अजय उर्फ बड़े पुलिस अभिरक्षा से हो गया था फरार  गया … किया गया गिरफ्तार

 

वादी कैलाश सिंह हवालात प्रभारी द्वारा थाना सिविल लाइन पर सूचना दी गयी कि कचहरी परिसर से पेशी के दौरान 01अभियुक्त अजय उर्फ बड़े पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया

 

इटावा विशाल समाचार संवाददाता: पुलिस अभिरक्षा से फरार हुये 10,000/- रूपये के इनामिया 01 अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

जनपद इटावा में दिनांक 02.07.2024 को वादी कैलाश सिंह हवालात प्रभारी द्वारा थाना सिविल लाइन पर सूचना दी गयी कि कचहरी परिसर से पेशी के दौरान 01अभियुक्त अजय उर्फ बड़े पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है, सूचना पर तत्काल थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 142/2024 धारा 261/262 बीएनएस पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुये स्वयं मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया ।

उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा मु0अ0सं0 142/2024 धारा 261/262 बीएनएस में 10,000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था ।

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण

जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं अभिरक्षा से फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम गठित टीमों द्वारा आज दिनांक 04.07.2024 को थाना सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर अभिरक्षा से फरार अभियुक्त अजय उर्फ बड़े को थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम वड़ी मिवाड़ी के पास से समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त अजय उर्फ बड़े पुत्र रोशनलाल निवासी मुहल्ला रानी नगर थाना भरथना जनपद इटावा उम्र 35 वर्ष।

पुलिस  प्रथम टीम  उ०नि० श्री जयप्रकाश सिंह प्रभारी एसओजी, उ०नि० श्री नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम ।

द्वितीय टीम निरीक्षक श्री यशवन्त सिंह प्रभारी थाना सिविल लाइन, उ०नि० ध्यानेन्द्र प्रताप, उ०नि०शराफत बेग, हे०का० मनोज कुमार, का० अमित कुमार, का० रामनरेश, का० अमित खोखर ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button