सीतामढ़ी

नीति आयोग द्वारा चलाए जा रहे आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में संपूर्णता अभियान उत्सव का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया

नीति आयोग द्वारा चलाए जा रहे आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में संपूर्णता अभियान उत्सव का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।

सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता; सीतामढ़ी जिले के परिचर्चा भवन में नीति आयोग द्वारा चलाए जा रहे आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में संपूर्णता अभियान उत्सव का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सीतामढ़ी रिची पांडे, उप विकास आयुक्त मनन राम के साथ नीति आयोग के जॉइंट डायरेक्टर हरेंद्र कुमार द्वारा कार्यक्रम आगाज दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला योजना पदाधिकारी– सह –नोडल पदाधिकारी (आकांक्षी जिला) ने कार्यक्रम में नीति आयोग के संपूर्णता अभियान में 4 विभागों के छः इंडिकेटर के विषय में विस्तार से बताया गया। पीरामल फाउंडेशन के जिला लीड प्रभाकर कुमार द्वारा सभी विभागों के कार्य योजना तथा माह वार लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए कोलाबोरेशन एवं कन्वर्जेन्स के साथ सभी इंडिकेटर को संपूर्ण करने को लेकर विस्तृत रणनीति साझा किया गया। मौके पर स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, जीविका आदि विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी तथा पीरामल फाउंडेशन की टीम उपस्थित थे।

 

इस अवसर पर जिले के सिविल सर्जन ,डीपीओ आईसीडीएस ,कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड को नीति आयोग के तहत चयन किया गया है। सभी इंडिकेटर पूर्ण करने को लेकर बैरगनिया ब्लॉक का जिले में चयन किया गया है जिसे 3 महीने के अंदर इंडीकेटर में वर्णित कार्यों को पूर्ण कर लिया जायेगा। संपूर्णता अभियान उत्सव के दौरान हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा संचालित स्टॉल का जिलाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा मुआयना किया गया साथ ही हस्ताक्षर अभियान और सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से लोगों को जागरुक भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी विभाग मिलकर संपूर्णता अभियान के लक्ष्य को पूरा करेंगे। नीति आयोग के कार्यक्रम को पिरामल संस्था द्वारा तकनीकी सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button