मुंबई

महाराष्ट्र में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरीश महाजन ने ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन के सी एस आर प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए

महाराष्ट्र में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरीश महाजन ने ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन के सी एस आर प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए

मुंबई : ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच एम आई एल) की सी एस आर इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने महाराष्ट्र में कला, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में कई कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सी एस आर) प्रोग्राम लॉन्च किए हैं। बॉम्बे आर्ट सोसायटी, मुंबई में इन पहलों का उद्घाटन राज्य सरकार के माननीय ग्रामीण विकास एवं युवा मामले और खेल मंत्री श्री गिरीश महाजन की उपस्थिति में किया गया।

 

जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, उनमें एच एम आई एफ की महत्वाकांक्षी ‘आर्ट फॉर होप’ पहल के तीसरे संस्करण का दो दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन भी शामिल है। इसमें देशभर से 10 दिव्यांग अनुदान प्राप्तकर्ताओं की जीत का उत्सव मनाया गया। इसके अतिरिक्त, स्पर्श संजीवनी प्रोजेक्ट के तहत श्री गिरीश महाजन ने 5 टेलीमेडिसिन क्लीनिक का अनावरण किया, साथ ही 2 मोबाइल मेडिकल वैन को भी हरी झंडी दिखाई गई। साथ ही, प्रोजेक्ट एच 2 ओ पी ई (होप) के तहत गढ़चिरौली के 100 स्कूलों में वर्चुअल तरीके से 100 वॉटर आर ओ सिस्टम का भी उद्घाटन किया गया। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सभी तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

विभिन्न सी एस आर पहल के उद्घाटन के मौके पर महाराष्ट्र सरकार के ग्रामीण विकास एवं युवा मामले और खेल मंत्री श्री गिरीश महाजन ने कहा, ‘मैं इन मूल्यवान सी एस आर पहल के माध्यम से हमारे नागरिकों के जीवन को सुधारने की दिशा में एच एम आई एफ की प्रतिबद्धता के लिए उसकी सराहना करता हूं। टेलीमेडिसिन क्लीनिक, मोबाइल मेडिकल वैन और वॉटर आर ओ सिस्टम से पूरे महाराष्ट्र में उचित स्वास्थ्य सेवा एवं स्वच्छता तक लोगों की पहुंच में व्यापक सुधार होगा। हम ऐसे साझा प्रयासों की सराहना करते हैं, जो सतत विकास लक्ष्य को पाने की दिशा में अहम हैं।’

सी एस आर पहल की लॉन्चिंग के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एम डी एवं सी ई ओ श्री उनसू किम ने कहा, ‘ह्यूंडई में हम साझा मूल्य सृजित करने और समुदायों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में विश्वास करते हैं। ह्यूंडई के ग्लोबल विजन ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’ के अनुरूप ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने कई ऐसी प्रभावी सी एस आर पहल की हैं, जिनका उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। महाराष्ट्र में हमारी नवीनतम सी एस आर पहल समावेशी विकास और सामुदायिक विकास को लेकर एच एम आई एफ की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। हम दिव्यांगों के जीवन को बेहतर करने, स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने और समाज का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं।’

 

आर्ट फॉर होप – सीजन 3:

कला के क्षेत्र से जुड़ी एच एम आई एफ की महत्वाकांक्षी पहल आर्ट फॉर होप अपने तीसरे संस्करण तक पहुंच गई है। बॉम्बे आर्ट सोसायटी में दो दिवसीय प्रदर्शनी में 10 दिव्यांग कलाकारों की कला का प्रदर्शन किया गया। ये ऐसे कलाकार है, जिन्हें एच एम आई एफ की इस पहल के तहत अनुदान मिला है। यह मार्च, 2024 में त्रिवेणी कला संगम में 40 अनुदान प्राप्तकर्ताओं की कलाओं की प्रदर्शनी से इतर लगाई गई प्रदर्शनी है। अनुदान के अतिरिक्त, चेन्नई, मुंबई, गाजियाबाद, बेंगलुरु और नोएडा के इन 10 कलाकारों एवं उनके केयर गिवर्स को सॉफ्ट स्किल, आर्ट मैनेजमेंट और पर्सनल ब्रांडिंग के लिए वर्चुअल अपस्किलिंग ट्रेनिंग भी प्रदान की गई। इस पहल का उद्देश्य कलाकारों को आय के लिए सतत, समावेशी एवं समान अवसर प्रदान करते हुए सशक्त करना है, जो ह्यूंडई की समर्थ पहल के अनुरूप है।

5 टेलीमेडिसिन क्लीनिक की स्थापना और 2 मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी:

स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को बेहतर करते हुए एच एम आई एफ ने महाराष्ट्र के पिछड़े क्षेत्रों में 5 टेलीमेडिसिन क्लीनिक स्थापित किए हैं। इससे तालेगांव जिले के गांव- पैट, कादुस, वाडा, नवलाक, अंबारे और सुदंबारे के लोगों को फायदा होगा। इन क्लीनिक्स की मदद से दूरदराज के क्षेत्रों तक जरूरी मेडिकल कंसल्टेशन और स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना संभव होगा, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में मरीजों एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच की दूरी को मिटाने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त, एच एम आई एफ देशभर में 40 टेलीमेडिसिन यूनिट्स का परिचालन करेगी, जिसे 50 तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

एच एम आई एफ ने 2 कस्टमाइज्ड मोबाइल मेडिकल वैन को भी हरी झंडी दिखाई है, जिनके माध्यम से नागपुर एवं औरंगाबाद के दूरदराज स्थित एवं पिछड़े क्षेत्रों के लोगों के लिए जरूरी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे जरूरतमंद लोगों को सीधे उनके घरों पर डायग्नोस्टिक्स एवं इलाज की सुविधा मिल सकेगी। टेलीमेडिसिन क्लीनिक्स एवं मेडिकल वैन से इन जिलों की 10 लाख से ज्यादा आबादी लाभान्वित होगी।

स्कूलों में 100 वॉटर आर ओ सिस्टम का इंस्टॉलेशन:

छात्रों के लिए स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ एच एम आई एफ ने महाराष्ट्र के वन जिले गढ़चिरौली के 100 स्कूलों में 100 आरओ प्लांट इंस्टॉल किए हैं। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में बेहहतर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को बढ़ावा देना है, जिससे पढ़ाई का बेहतर माहौल बने। इस प्रोजेक्ट से क्षेत्र के 35,000 स्कूली छात्र लाभान्वित होंगे।

यह पहल यूनाइटेड नेशंस सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एस डी जी) में अर्थपूर्ण तरीके से योगदान देने की एच एम आई एफ की व्यापक रणनीति का हिस्सा है और ह्यूंडई मोटर कंपनी के ग्लोबल विजन ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’ के अनुरूप है। इन प्रयासों के माध्यम से एच एम आई एफ ने सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक विकास की अपनी

विरासत पर आगे बढ़ना जारी रखा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button