जन्म जन्मांतर के पुण्य से प्राप्त होता भागवत श्रवण का अवसर : अनूप महाराज
फर्रूखाबाद विशाल समाचार नेटवर्क: जिला फर्रुखाबाद के ग्राम भरखा में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ असलापुर धाम से पधारे हुए सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर जी महाराज द्वारा कलश यात्रा के साथ हुआ प्रातः काल की बेला में बड़े धूमधाम से गाजे बाजे के साथ कथा पांडाल से कलश यात्रा भरखा गांव भरखा चौराहा होते हुए जसुपुर होते हुए पट्टी भरखा से पतित पावनी मां गंगा के घाट पहुंची जहां पूजा अर्चना के साथ घट भरकर पुनः कथा पांडाल में स्थापित किये गयें
प्रथम दिवस की कथा को सुनाते हुए कथावाचक अनूप ठाकुर जी महाराज ने कहा कि जब बहुत से जन्मों का पुण्य उदय होता है तब हम आप सबको श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का सुअवसर प्राप्त होता हैं!
मानव जीवन में परोपकार की भावना आने से सुख और पुण्य प्राप्त होता हैं भागवत कथा सुनना हमारा आपका कर्तव्य है| इसे सुनने से प्रभु की प्राप्ति होती हैं मानव जीवन में भक्ति योग व कर्म योग का विशेष महत्व होता हैं! मनुष्य को सदैव ईश्वर के स्वरूप का ध्यान करते रहना चाहिए! भागवत श्रवण करने से मन पवित्र हो जाता है!
इसी के साथ साथ व्यास अनूप महाराज ने भक्ति ज्ञान वैराग्य व गोकर्ण धुंधकारी की कथा को विस्तार पूर्वक सुनाया! इस मौके पर परिक्षित उमा पवन राठौर, हर्षवर्धन सिंह प्रधान, विपिन प्रताप सिंह राठौर, राघवेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, कृष्णपाल सिंह राठौर, अवनीश सिंह सोमवंशी, अभय प्रताप सिंह, राहुल सिंह सोमवंशी, रिंकू सिंह, सुमन राठौर, प्रियंका सिहं, शोभा राठौर छुट्टन राठौर समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहें!