यूट्यूब क्रिएटर कलेक्टिव इवेंट में शामिल हुए मिंटू
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: मिंटू कुमार जो कि सीतामढ़ी जिले के नंबर वन टेक यूट्यूबर हैं यूट्यूब ने इन्हें अपने यूट्यूब क्रिएटर कलेक्टिव इवेंट में आमंत्रित किया था। मिंटू पूर्व सुबेदार मेजर नागेन्द्र साह के पुत्र हैं जो वेटरन्स इंडिया सीतामढी़ (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) के सक्रिय सदस्य हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में इनके यूट्यूब चैनल साइबर वैरियर्स पर 75000 सब्सक्राइबर पूरे होने वाले हैं जहा पर यह प्रोग्रामिंग, वेब डेवलपमेंट और कोडन के बारे में पढ़ाते हैं सीतामढ़ी जिले से ये एक मात्र टेक यूटूबर है। बिहार और झारखण्ड में आम तौर पर पे यूट्यूब का कोई इवेंट नहीं होता है ये पहली बार है की बिहार के पटना में यूट्यूब ने अपना एक इवेंट रखा और सीतामढ़ी मोहनपुर निवासी मिंटू कुमार को इसमें यूट्यूब द्वारा आमंत्रित गया। पूरे देश से कुल 400 लोगो को पटना के इस प्रोग्राम में आमंत्रित किया गया था। मिंटू सॉफ्टवेयर डेवलपर व साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट है। मिन्टू के इस उपलब्धि पर उसके परिवार एवं स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। पूर्व सैनिक अनिल कुमार, महेश साह, पूर्व सुबेदार मेजर जनक साह समेत संगठन के सभी सदस्यों ने उनके इस उपलब्धि की सराहना की।