बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलाएं विशेष अभियान : डीएम
जिलाधिकारी रिची पाण्डेय के अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन, विमुक्ति एवं पुनर्वास से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में आयोजित की गई | उन्होंने बताया बाल श्रम उन्मूलन के लिए लोगों की जागरूकता जरूरी है। इसके लिए सामाजिक सहयोग की जरूरत है। प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक सुनिश्चित करें| डीएम रिची पाण्डेय ने बालश्रम उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान, बाल श्रमिकों की पहचान, अभियान चलाकर विमुक्ति एवं नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इसके लिए गठित धावा दल शहर के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ एवं जिले के सभी प्रखंडों के लगी दुकानों, होटल गैरेज, ईंट भट्ठा की जांच करें। यदि वहां बाल श्रमिक पाए जाते हैं तो उन्हें विमुक्त कराएं और निर्धारित प्रावधान के अनुसार नियोजक को दंडित करे…