आज समाहरणालय के विभिन्न प्रशाखाओं एवं समाहरणालय परिसर का निरीक्षण किया गया
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी:जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा आज समाहरणालय के विभिन्न प्रशाखाओं एवं समाहरणालय परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने समाहरणालय के बरामदे में यत्र –तत्र पड़े रद्दी सामानों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया। जर्जर तारों को हटाने की बात कही। विभिन्न प्रशाखाओं के निरीक्षण के क्रम में अनुपयोगी एवं अनावश्यक पड़े फर्निचर को हटाने का निर्देश दिया।उन्होंने नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि समाहरणालय परिसर में अनावश्यक रूप से पोस्टर/पैंपलेट न चस्पा करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रशाखा साफ–सफाई का ध्यान दें। जिलाधिकारी द्वारा पेय जल की उपलब्धता, साफ–सफाई, चाह रदीवारी , इत्यादि का निरीक्षण किया एवं इस संबंध में आवश्यक निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा नजारत,निर्वाचन प्रशाखा, स्थापना शाखा, भू राजस्व शाखा, सामाजिक सुरक्षा,समान्य शाखा, जिला अभिलेखागार तथा अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया गया।मौके पर, नजारत उप समाहर्ता, डीपीआर ओ, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।