सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह द्वारा निम्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
इटावा : जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के अनुपालन में सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह द्वारा निम्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गयाः-
1- प्रातः 11-35 बजे जिला पूर्ति कार्यालय, इटावा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कार्यालय के बाहर एवं अंदर काफी लोगों की भीड थी जिनसे पूछतांछ की गई तथा मेरे द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को उपस्थित लोगों की समस्याओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये गये। कार्यालय की उपस्थित पंजिका देखी गई. कार्यालय स्टाफ उपस्थित मिला।
2- प्रातः 11-50 बजे ए०आर०टी०ओ० कार्यालय, इटावा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ए०आर०टी०ओ० कार्यालय के बाहर कई लोग बिचौलिये के रूप में कार्य करते हुए बैठे पाये गये इनसे पूछतांछ की गई तो यह कोई संतोषजनक जबाब नहीं दे सके। निरीक्षण के समय अधोहस्ताक्षरी की गाडी देखकर कई लोग भाग गये परन्तु निम्न लोग पकड में आ गये जो बिचौलिये के रूप में कार्य कर रहे थे, जिन्हें थाना सिविल लाइन, इटावा में निरूद्ध कराया गया। तत्पश्चात एआरटीओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कार्यालय स्टाफ उपस्थित मिला। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में एआरटीओ, इटावा भी आ गये थे।
आकस्मिक निरीक्षण के समय बिचौलिये के रूप में कार्य करते हुए निम्न लोग पकडे गये
1- श्री अजय प्रताप पुत्र श्री अमृतलाल उम्र 34 वर्ष नि० मुन्नी का अड्डा, थाना सिविल लाइन, इटावा।
2- श्री दीपक कुमार पुत्र श्री सत्यनारायण उम्र 25 वर्ष नि० अधियापुरा, पो० परासना थाना सैफई, इटावा।
3- श्री राजेन्द्र प्रसाद पुत्र श्री विरेश्वर दयाल उम्र 62 वर्ष नि० फ्रेण्डस कालोनी, इटावा।
4- श्री राकेश पुत्र श्री रामसनेही उम्र 40 वर्ष नि० लुहन्ना, थाना सिविल लाइन, इटावा।