स्वामी कल्याणानंद महाविद्यालय में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह
विशाल समाचार संवाददाता हरदोई
हरदोई: आज दिनाँक 25/07/24 दिन बृहस्पतिवार को स्वामी कल्याणानंद समाज कल्याण शिक्षा समिति द्वारा महाविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कथा वाचक श्री अनूप ठाकुर जी महाराज , विशिष्ट अतिथि श्री सत्यम सिंह ( जिला प्रबंधक यु.पी.एस.एस) श्री अरविंद सिंह प्रबंधक ए.पी.एस डिग्री कॉलेज सांडी व संस्थापक श्री हर्षवर्धन सिंह स्वामी कल्याणानन्द पी.जी. कॉलेज न्योरादेव हरदोई के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई जिसके पश्चात महाविद्यालय के छात्र दिव्यांश 97% , रवि 95% ,सिद्धार्थ मिश्रा 90% , प्राची 90%, काजल दीक्षित 90% , ध्रुव प्रताप 92% ,विभु 91% ,अनामिका 91% ,अभिषेक कुमार 94% तथा अन्य सभी छात्र- छात्रों को अतिथियों द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
महाविद्यालय में अध्ययनरत कुल 1365 छात्रों में से 485 छात्रों ने 85% से 97% अंक प्राप्त किये तथा अन्य सभी छात्र-छात्राओं ने भी 75% से 85% तक अंक प्राप्त किये । संस्था द्वारा 85% से अधिक अंक लाने वाले सभी छात्रों को सम्मानित करके उनके उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनूप ठाकुर जी महाराज द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया की शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अच्छे संस्कार भी आने चाहिए जो कि क्षेत्र के इस महाविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देखने को मिलता है । यहाँ पर प्रबंधतंत्र व समस्त स्टाफ स्वयं अनुशासित रहकर बच्चों के अंदर अनुशासन की भावना लाने हेतु प्रयत्न करता रहता है । इसी कारण वहां के बच्चों की अपनी एक अलग पहचान है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री सत्यम सिंह द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा गया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है तथा अन्य बच्चों को प्रेणा । ए.पी.एस डिग्री कॉलेज के प्रबंधक श्री अरविंद सिंह द्वारा बच्चों द्वारा अपने संबोधन में बच्चों को प्रोत्साहित किया गया तथा उनसे कहा गया कि प्रयास करें कि अगली परीक्षा में वे अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर आगे बढ़े ।
अंत में संस्था के संस्थापक श्री हर्षवर्धन सिंह द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए समस्त स्टाफ व बच्चों को मेहनत व अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई। तथा सभी से अपेक्षा की गई कि भविष्य में भी विद्यालय को इसी प्रकार को गौरवान्वित करते रहें ।