मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहुति की गई।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा : मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहुति की गई।
उन्होंने सर्वप्रथम गत बैठक में दिये गए निर्देशों पर किय गये कार्य के बारे में जानकारी ली तथा जनपद में होेने वाले औद्योगिक निवेश में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी अधिकारियों से उद्यमियों द्वारा किये गये आवेदन पत्र पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करना है। उन्होंने प्रत्येक हिन्दुओं की रिपोर्ट निर्धारित समय में निस्तारित करके प्रगति करना सुनिश्चित करने तथा सम्बन्धित विभागों को अनुपालन आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जनपद में संचालित डेरी के उद्यमियों द्वारा कार्य कराये जाने हेतु अनुबंध कर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिय। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई एवं नालियों को साफ कराने तथा औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती पर एक समय निर्धारित करके ही विजली कटौती की जाए। उन्होंने स्टेट बैंक से सभी पोर्टल की फाइलों के लिए एक माह के अंदर निस्तारित किय जाने के निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।